Sourav Ganguly Biopic Movie: बड़े पर्दे पर दिखेगी सौरव गांगुली की जिंदगी, जानें कौन निभाएगा दादा का किरदार?

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

Bollywood News .एमएस धोनी और मोहम्मद अजहर के बाद अब सौरव गांगुली की बारी.., आखिरकार दादा ने हां ही कर दी, बड़े पर्दे पर अपनी जिंदगी को खुली किताब बनाने पर सौरव गांगुली ने हामी भर दी है। वहीं ये बॉलीवुड की मेगा बजट फिल्म होगी। वहीं सूत्रों के अनुसार, ये बायोपिक एक बड़े बैनर के तले होगी। जिसका बजट 200 से 250 करोड़ का बजट हाल फिलहाल तय किया गया है।

इस दौरान एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में सौरव गांगुली ने कहा, ” इस बायोपिक का डायरेक्टर कौन होगा ये बताना अभी संभव नहीं है, सारी चीजें तय होने में अभी समय लगेगा।” फिलहाल अभी स्क्रिप्ट पर काम जारी है। लेकिन प्रोडक्शन हाउस सौरव गांगुली के साथ कई मीटिंग कर चुका है।

कौन निभाएगा किरदार.

जब से दादा की बायोपिक की खबरें आईं हैं तभी से सबके जहन में बस एक ही सवाल है कि, दादा का किरदार बड़े पर्दे पर कौन निभाएगा? हालांकि, सबसे आगे रनबीर कपूर का नाम है, वहीं उनसे लगभग बात भी तय है। खुद गांगुली ने भी उनके नाम का जिक्र किया था, लेकिन इस रेस में दो और एक्टर्स भी हैं जिनके नाम पर भी मोहर लग सकती है। क्रिकेटर से कप्तानी और फिर बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर दादा का पूरा सफर दिखाया जाएगा। वहीं अभी फिल्म की रिलीज डेट पर किसी तरह का कोई अपडेट नहीं आया है।

पहले भी बन चुकी है कई क्रिकेटर्स की बायोपिक.

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

इससे पहले भी बॉलीवुड के इतिहास में एमएस धोनी की जिंदगी पर भी बायोपिक बन चुकी है जो की बड़े पर्दे पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। ‘एमएस धोनी अनटोल्ड स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। यही नहीं पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन की जिंदगी पर भी फिल्म बन चुकी है वहीं सचिन तेंदुलकर की जिंदगी पर भी एक डॉक्यूमेंट्री मूवी लोगों के बीच आ चुकी है। इसके साथ ही कपिल देव की कप्तानी वाली 1983 विजेता टीम पर भी फिल्म बनकर तैयार हो गई है जिसमें रणवीर सिंह कप्तान कपिल देव और दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी के रोल को निभा रहे हैं। कोरोना वायरस के कारण फिल्म रिलीज नहीं हो पाई है। भारतीय महिला टीम की सचिन तेंदुलकर कही जाने वाली मिताली राज और झूलन गोस्वामी की जिंदगी पर भी फिल्में बन रहीं हैं।

बायोपिक पर दादा कर चुके थे इंकार.

वहीं सौरव गांगुली की बायोपिक कई बार सुर्खियों में रहीं लेकिन हर बार दादा इन खबरों को नकार देते थे। उस दौरान ऋतिक रोशन के नाम को लेकर काफी चर्चा थी फिल्म के मेकर्स ऋतिक के साथ बायोपिक पर काम करना चाहते थे लेकिन इस पर ना तो ऋतिक ने कुछ कहा और ना ही दादा ने। अब इस बार प्री प्रोडक्शन का काम खत्म होते ही शूटिंग शुरु हो जाएगी।

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।