साउथ सुपरस्टार ने शूटिंग चैंपियनशिप में जीते 4 गोल्ड मेडल, कार रेसर से सुपरस्टार बने अजीत कुमार के बारे में पढ़ें सबकुछ

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार ने 46वें तमिलनाडु स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप में चार गोल्ड और दो सिल्वर मेडल जीते हैं। इसके बाद से हर तरफ अजीत की चर्चा हो रही है। अजीत एक्टिंग हो या रेसिंग हर चीज में परफेक्ट हैं। एक मई 1971 को आंध्र प्रदेश में जन्में तमिल फिल्म उद्योग के अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं।  अजित हैदराबाद, भारत के एक सामान्य मध्यम वर्गीय परिवार में मंझले बच्चे के रूप में पैदा हुए।  वह चेन्नई में पले बढे।  उन्होंने अपनी उच्च माध्यमिक शिक्षा पूरी करने से पहले ही 1986 में असन मेमोरिअल उच्च माध्यमिक स्कूल छोड़ दिया।

मालूम हो कि अजीत ने 10वीं कक्षा के दौरान स्कूल छोड़ दिया था।  इसके बाद उन्हें फैमिली फ्रेंड के जरिए एक नौकरी मिली।  यहां उन्होंने लगभग छह महीने तक मैकेनिक के तौर पर काम किया और ट्रेनिंग ली।  हालांकि, उनके पिता को उनका ये काम करना पसंद नहीं था लिहाजा उन्होंने अपने दूसरे फैमिली फ्रेंड की एक्सपोर्ट कंपनी ज्वॉइन कर ली।  इसके बाद बिजनेस डेवलेपर के तौर पर ग्रो किया।  सेल्स असाइनमेंट के लिए उन्होंने देश में कई जगह ट्रेवल किया।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

अजीत कुमार ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1990 में आई एक तमिल फिल्म में छोटे से किरदार से की थी। एक एक्टर होने के अलावा अजीत कुमार रेसर भी हैं।2004 में उन्होंने ब्रिटिश फॉर्म्यूला सीजन 3 में फॉर्म्यूला 2 रेसर के तौर पर भाग लिया और तीसरा स्थान मिला। कार रेसिंग में उनका कोई सानी नहीं। हालांकि ऐसी ही एक रेस के दौरान वो बाल-बाल बच गए थे और तब से अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हैं।

अजीत कुमार आज स्टारडम के जिस लेवल पर हैं वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने जी-तोड़ मेहनत की। 1986 में ही उन्होंने स्कूल और पढ़ाई छोड़ दी थी जिसके बाद उन्होंने रेसिंग को करियर बना लिया। उस वक्त किसी ने भी नहीं सोचा था कि ये रेसर कभी साउथ का इतना बड़ा सुपरस्टार बन जाएगा कि रजनीकांत (जिन्हें लोग पूजते हैं) को टक्कर देगा

आज अजीत कुमार साउथ ऐसे सुपरस्टारों में शुमार हैं जिन्हें फिल्मों की खूब मोटी फीस (मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, 16 करोड़) मिलती है। बिना किसी गॉडफादर के अजीत कुमार ने अपनी सफलता की जो इबारत लिखी है वो वाकई काबिलेतारीफ है। बता दें कि एक्टिंग के अलावा अजीत को प्रोफेशनल रेसर के तौर पर जाने जाते हैं।  उन्होंने 2003 में फॉर्मूला एशिया बीएमडब्यू चैम्पियनशिप्स में भी हिस्सा लिया।  2010 में उन्होंने फॉर्मूला 2 चैम्पियनशिप में भी रेस लगाई।
[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
8 Comments