Sports News – इंग्लैंड दौरे पर अजिंक्य रहाणे का खराब प्रदर्शन, टीम से बाहर होना तय

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

सदभावना पाती 

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में रहाणे ने बल्ले से बुमराह और शमी की तुलना में भी खराब प्रदर्शन किया है. रहाणे के लिए अब टीम में जगह बचा पाना मुमकिन नज़र नहीं आ रहा है.

इंग्लैंड दौरे पर अजिंक्य रहाणे का खराब प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में रहाणे बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस लौट गए. टीम मैनेजमेंट लगातार रहाणे का बचाव कर रहा है, लेकिन उनके लिए अब टीम में जगह बचाना बेहद ही मुश्किल हो गया है. इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही इस सीरीज में रहाणे चार बार दहाई का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहे हैं. लेकिन वह सिर्फ एक ही मौके पर अच्छी शुरुआत को फिफ्टी में बदल पाए हैं. लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में रहाणे ने 61 रन की पारी खेली थी. उसके अलावा इस सीरीज में रहाणे का स्कोरकॉर्ड 5, 1, 18, 10, 14 और 0 रहा है.

शार्दुल से भी पीछे

अजिंक्य रहाणे ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही इस सीरीज में अब तक सिर्फ 15.5 के औसत से 107 रन बनाए हैं. चौथे टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले शार्दुल ठाकुर टेस्ट सीरीज में सिर्फ दो मैच खेलकर रन बनाने के मामले में रहाणे से आगे हैं. शार्दुल ठाकुर इस सीरीज में 117 रन बना चुके हैं. बल्लेबाजी औसत को देखा जाए तो अजिंक्य रहाणे अपने साथी खिलाड़ियों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी से भी पिछड़ते हुए नज़र आ रहे हैं. शमी और बुमराह दोनों का बल्लेबाजी औसत इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में रहाणे से कहीं ज्यादा अधिक है.

पिछली 15 पारियों में लगाई है सिर्फ एक फिफ्टी

ऐसा नहीं है कि अजिंक्य रहाणे सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही मौजूदा सीरीज में ही बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, बल्कि अपनी पिछली 15 पारियों में रहाणे सिर्फ एक अर्धशतक लगाने में कामयाब हुए हैं. रहाणे ने इस दौरान महज 285 रन ही बनाए हैं. मेलबर्न टेस्ट के शतक को छोड़ दिया जाए तो करीब दो साल में अजिंक्य रहाणे के बल्ले से कोई और बड़ी पारी नहीं निकली है. फिलहाल अजिंक्य रहाणे का टेस्ट में औसत 40 से भी नीचे जा चुका है. 2016 में जब रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 188 रन की पारी खेली थी तो उनका बल्लेबाजी औसत 50 के करीब पहुंच गया था. लेकिन बीते चार सालों में रहाणे करीब 33 के औसत से ही रन बना पाए हैं और इसी वजह से अब उनका अगले टेस्ट में खेल पाना तय नहीं है.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।