Sports News – प्रो कबड्डी लीग के एलिमिनेटर राउंड में टकराएंगी चार टीमें, जानें कब और कहां

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

Sports News. प्रो कबड्डी लीग में स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके हैं. अब एलिमिनेटर राउंड शुरू होने जा रहे हैं. इस स्टेज में दो मैच खेले जाएंगे. इन दो मैचों में विजेता रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहले से मौजूद पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली से टकराएंगी. एलिमिनेटर राउंड के इन दो मैचों में कौन-कौन सी टीमें टकराएंगी और यह मुकाबले कब खेले जाएंगे?

1. प्रो कबड्डी लीग के एलिमिनेटर राउंड में किन-किन टीमों के बीच मुकाबला है.
इस राउंड में दो मुकाबले हैं. पहले मुकाबले में यूपी योद्धा और पुणेरी पलटन आमने-सामने हैं. वहीं दूसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स की टक्कर बेंगलुरु बुल्स से है.

2. यह मुकाबले कब खेले जाएंगे?
पहला एलिमिनेटर मैच 21 फरवरी शाम 7.30 बजे और दूसरा मुकाबला भी इसी दिन 8.30 बजे खेला जाएगा.

3. मैच कहां हो रहे हैं?
प्रो कबड्डी के सारे मुकाबले शेरेटन ग्रैंड बेंगलुरु व्हाइटफील्ड होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में खेले जा रहे हैं.

4. मैच किस चैनल पर देख सकते हैं?
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर प्रो कबड्डी के सारे मैच लाइव टेलीकास्ट हो रहे हैं.. इनमें स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स कन्नड़ चैनल शामिल हैं.

5. क्या मैच को ऑनलाइन देखा जा सकता है?
हां. डिजनी+हॉटस्टार एप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है. मैच देखने के लिए ऐप का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।