Sports News in Hindi-1
उमेश यादव की काउंटी क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी
इस मुकाबले में डरहम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी शुरु की। डरहम का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ। उमेश ने मैच की दूसरी ही गेंद पर ओपनरर ग्राहम क्लार्क को आउट कर दिया। इसके बाद उमेश ने अपने दूसरे ओवर में कप्तान स्कॉट बोर्थविक को पेवेलियन भेजकर डरहम को बड़ा झटका दिया। इसके बाद उमेश ने एक और विकेट लिया। उमेश की गेंदबाजी के सामने डरहम के बल्लेबाजों रन बनाने में नाकाम रहे। शीर्ष क्रम के बाद उमेश ने निचले क्रम के दो बल्लेबाजों को भी आउट किया। उमेश ने ओलिवर गिब्सन को खाता भी नहीं खोलने दिया जबकि क्रिस रसवर्थ को आउट कर अपना पांचवां विकेट लिया। उन्होंने 9.2 ओवर में 33 रन देकर कुल 5 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।
Sports News in Hindi-2
राष्ट्रमंडल खेलों में 200 स्वर्ण पदक जीतने वाले देशों में शामिल हुआ भारत
बर्मिंघम । बर्मिंघम में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 22 स्वर्ण पदक जीते हैं। महिला बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधु ने जैसे ही स्वर्ण पदक जीता भारत के पदकों की तादाद 200 स्वर्ण तक पहुंच गयी। भारत य उपलब्धि हासिल करने वाला चौथा देश बना है। बर्मिंघम खेलों में हासिल स्वर्ण के साथ ही भारत के कुल स्वर्ण पदकों की संख्या 203 हो गई। वहीं ऑस्ट्रेलिया 1003 स्वर्ण पदक लेकर नंबर एक पर है जबकि मेजबान इंग्लैंड 773 पदक हासिल कर दूसरे व कनाडा पदक 510 पदक के साथ ही तीसरे स्थान पर है।
राष्ट्रमंडल खेल 2022 में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी
अचिंता शेउली (भारोत्तोलन) : स्वर्ण
जेरेमी लालरिनुंगा (भारोत्तोलन) : स्वर्ण
मीराबाई चानू (भारोत्तोलन) : स्वर्ण
रूपा रानी टिर्की, लवली चौबे, नयनमोनी सैकिया, पिंकी सिंह (लॉन बॉल्स) : स्वर्ण
बजरंग पूनिया (कुश्ती) : स्वर्ण
साक्षी मलिक (कुश्ती) : स्वर्ण
दीपक पूनिया (कुश्ती) : स्वर्ण
रवि कुमार दहिया (कुश्ती) : स्वर्ण
विनेश फोगाट (कुश्ती) : स्वर्ण
नवीन मलिक (कुश्ती) : स्वर्ण
निकहत जरीन (मुक्केबाजी) : स्वर्ण
अमित पंघाल (मुक्केबाजी) : स्वर्ण
नीतू गंघास (मुक्केबाजी) : स्वर्ण
सुधीर (पावर लिफ्टिंग) : स्वर्ण
पी वी सिंधू (बैडमिंटन) : स्वर्ण
लक्ष्य सेन (बैडमिंटन) : स्वर्ण
चिराग शेट्टी . सात्विक साइराज रंकीरेड्डी (बैडमिंटन) : स्वर्ण
अचंता शरत कमल (टेबल टेनिस) : स्वर्ण
शरत कमल . श्रीजा अकुला (टेबल टेनिस) : स्वर्ण
हरमीत देसाई, सानिया शेट्टी, शरत कमल, जी साथियान (टेबल टेनिस) : स्वर्ण
भाविना पटेल (पैरा टेबल टेनिस) : स्वर्ण
एल्डोस पॉल (त्रिकूद) : स्वर्ण
Sports News in Hindi-3
एशिया कप में खेलेंगे विराट , बुमराह सहित सभी अनुभवी खिलाड़ी
Sports News in Hindi-4
पदक विजेता मुक्केबाजों का स्वदेश पहुंचने पर भव्य स्वागत
नई दिल्ली । राष्ट्रमण्डल खेलों में पदक विजेता भारतीय मुक्केबाजों का स्वदेश लौटने पर भव्य स्वागत हुआ है। इन पदक विजेता मुक्केबाजों का स्वागत उनका भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर फूल-मालाओं के साथ किया। इन खेलों में भारतीय मुक्केबाजों ने सात पदक जीते हैं। भारत की ओर से इन खेलों में तीन मुक्केबाजों अमित पंघाल, निकहत जरीन और नितू घणघस ने स्वर्ण जीते हैं। नितू और निकहत पहली बार राष्ट्रमण्डल खेलों में उतरे थे। नितू ने 45-48 किलोग्राम भारवर्ग में जबकि अमित पंघाल ने 48-51 किलोग्राम भारवर्ग में और निकहत जरीन ने 48-50 किलोग्राम फ्लाइटवेट भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता है।