Sports News – IND vs ENG : भारतीय खिलाड़ियों पर इंग्लिश मीडिया ने लगाए आरोप

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

Sports News. भारत इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज खत्म होने के बाद अब ब्रिटेन की मीडिया ने भारतीय टीम पर आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं. सीरीज का आखिरी मैच आज ही होना था, लेकिन मैच शुरू होने से कुछ ही घंटे पहले इसे रद्द कर दिया इसी के साथ सीरीज भी खत्म हो गई है. हालांकि भारतीय खिलाड़ियों पर आरोप लगाने से पहले इंग्लैंड का मीडिया ये भूल गया है कि इंग्‍लैंड ने कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते ही दक्षिण अफ्रीका दौरा रद्द कर दिया था. इस सीरीज का भी आखिरी मैच टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्‍त्री बाकी स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव आने के कारण रद्द किया गया है. नहीं तो सीरीज तो ठीक से चल ही रही थी.

बीसीसीआई ईसीबी के मैनचेस्टर में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच को रद्द करने के फैसले के बाद इंग्लिश मीडिया ने भारतीय खिलाड़ियों पर आरोप लगाए हैं. भारत इंग्लैंड के बीच पांचवां मैच शुरू होने से कुछ देर पहले ही इस मैच को भारतीय कैंप में कोरोना के मामले सामने आने के कारण रद्द कर दिया गया. भारतीय टीम के फिजियो योगेश परमार बुधवार रात कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उनसे पहले मुख्य कोच रवि शास्त्री अन्य दो कोचिंग स्टाफ भी इसकी चपेट में आए. इस पर डेली मेल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि एक भी खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव नहीं आया तो भारत ने खेलने से इंकार क्यों किया? भारत के खिलाड़ी 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आकर्षक इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल होने के लिए बेताब हैं. ऐसा लगता है उन्होंने अपने प्री-मैच प्रशिक्षण सत्र को रद्द करने अपने होटल के कमरों में अलग-थलग करने की सावधानी बरती.

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय मुख्य कोच शास्त्री ने लंदन के एक होटल में पूरे भारतीय दल के साथ एक व्यस्त पुस्तक लॉन्च में भाग लिया जिसके बाद वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इस बीच, बीबीसी का भी मानना है कि इसके रद्द होने का आईपीएल के साथ कुछ लेना-देना हो सकता है. उनकी रिपोर्ट में कहा कि यह काफी विचित्र है क्योंकि कल रात सभी खिलाड़ियों ने अपने पीसीआर परीक्षण पास कर लिए थे. हम यह सोचकर सो गए थे कि मैच होगा. दिलचस्प बात यह है कि केविन पीटरसन, माइकल वॉन वसीम जाफर जैसे कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने बताया कि इंग्लैंड ने भी कोरोना के डर से दक्षिण अफ्रीका का दौरा छोड़ दिया था.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।