Sports News – IPL ऑक्शन में आवेश खान सहित मप्र के कई खिलाड़ी, पिछले सीजन में आवेश ने किया था धमाल

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

बीसीसीआई (BCCI) आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन की तैयारी में जुटा हुआ है. 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में नीलामी होनी है. इस बार कुल 590 खिलाड़ी उतर रहे हैं.

टी20 लीग के 15वें सीजन के लिए 1200 से अधिक खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन बोर्ड की ओर से 600 से अधिक खिलाड़ियों की छंटनी कर दी गई है. लीग में इस बार 10 टीमें उतर रही हैं.

मप्र के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) ने पिछले सीजन में शानदार गेंदबाजी की थी.

इस सीजन में भी उनके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. साथ में उन पर बड़ी बोली लग सकती है. मप्र के 9 खिलाड़ी इस बार ऑक्शन में दिखेंगे.

आवेश खान ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की ओर से खेलते हुए 16 मैच में 24 विकेट लिए थे. वे सबसे अधिक विकेट के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे.

उनका औसत 19 का जबकि स्ट्राइक रेट 15 का रहा था. वे 140 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे.

पिछले दिनों उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में भी जगह मिल गई है. ऐसे में वे यहां भी कमाल का प्रदर्शन करना चाहेंगे.

ऑक्शन में उतरने वाले मप्र के खिलाड़ी

रजत पाटीदार (28 साल): 20 लाख

आवेश खान (25 साल): 20 लाख

कुलदीप सेन (25 साल): 20 लाख

राहुल चंद्रोल (21 साल): 20 लाख

पार्थ सहानी (29 साल): 20 लाख

आशुतोष शर्मा (23 साल): 20 लाख

कुमार कार्तिकेय सिंह (24 साल): 20 लाख

इशान अफरीदी (19 साल): 20 लाख

अरशद खान (24 साल): 20 लाख

आईपीएल में इस बार क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नहीं दिखेंगे.

वहीं न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भी नहीं उतरने का फैसला किया है.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।