Sports News – नडाल ने मैक्सिको ओपन के साथ ही 91वां एटीपी खिताब जीता

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
1 Min Read

अकापुल्को । स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल ने ब्रिटेन के कैमरून नॉरिस को 6-4, 6-4 से हराकर मैक्सिको ओपन टेनिस खिताब जीत लिया है। इसी के साथ ही  नडाल ने अपना 91वां एटीपी खिताब जीता है।
यह उनका इस साल का अपना तीसरा खिताब है। इससे पहले उन्होंने इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब भी जीता था। इसी के साथ ही नडाल अब विश्व में सबसे ज्यादा खिताब जीतने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे दिग्गज खिलाड़ी इवान लेंडल से केवल तीन खिताब ही पीछे रह गये हैं।
वहीं जिमी कोनर्स 109 खिताब के साथ नंबर एक पर हैं जबकि स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर दूसरे नंबर पर हैं। नडाल ने अकापुल्को में चौथी बार खिताब अपने नाम किया है।
इससे पहले उन्होंने साल 2005, 2013 और 2020 में यहां खिताब अपने नाम किया था। वहीं युगल मुकाबले में फेलिसियानो लोपेज और यूनान के स्टेफनोस सिटसिपास ने मार्सेलो अरेवालो और जीन जूलियन रोजर को 7-5, 6-4 से हराकर खिताब जीता।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।