Sports News – स्‍वतंत्रता दिवस पर टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड में फहराया तिरंगा, देखिए ये शानदार VIDEO

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

भारत इंग्‍लैंड के बीच इस वक्‍त टेस्‍ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज में पांच टेस्‍ट मैच खेले जाने हैं, अभी दूसरा टेस्‍ट चल रहा है. आज इसका चौथा दिन है. इस बीच टीम इंडिया भारत के स्‍वतंत्रता दिवस पर इंग्‍लैंड में है. इंग्‍लैंड में होने के बाद भी टीम ने इंडिया ने भारत के आजादी के पर्व पर वहीं पर भारत का तिरंगा फहराया. कप्‍तान विराट कोहली कोच रवि शास्‍त्री ने झंडा फहराया. इस दौरान टीम के सभी सदस्‍य उनके साथ जो भी मैंबर गए थे, वे भी इस दौरान मौजूद रहे. इससे इंग्‍लैंड में भी भारत का राष्‍ट्रध्‍वज लहराता हुआ दिखाई दिया. खास बात ये है कि उसी इंग्‍लैंड से भारत को आजादी मिली थी, जहां आज तिरंगा शान से लहराता हुआ दिखाई दिया. इससे समझा जा सकता है कि टीम इंडिया के जो भी सदस्‍य वहां मौजूद थे, उसके मन में कितनी अच्‍छी फिलिंग आ रही होगी.

बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से भारतीय ओलंपिक दल की सराहना की देश से अपील की कि वे इन एथलीटों की उपलब्धियों के लिए उनकी सराहना करें. अपने 88 मिनट के संबोधन में, प्रधानमंत्री ने इस बात का उल्लेख किया कि किस तरह से ओलंपिक ने देश के भीतर सोच को प्रभावित किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह हमारे लिए लिए टर्निंग प्वाइंट रहा. इस दशक में हमने प्रतिभा को लाने, तकनीक पेशेवर करने के लिए तेजी दिखाई. पीएम मोदी ने कहा कि जिन एथलीटों ने टोक्यो ओलंपिक में हमें गौरवान्वित किया, वे हमारे साथ हैं. मैं देश से अपील करता हूं कि उनकी इन उपलब्धियों की सराहना करें. इन्होंने सिर्फ हमारे दिल ही नहीं जीते बल्कि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित किया है.

उन्होंने भारतीय महिला एथलीटों की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह गर्व की बात है कि भारत की लड़कियां लगातार बेहतर कर रही हैं, चाहे बोर्ड परीक्षा हो या ओलंपिक, लड़कियां हर जगह अव्वल हैं. स्कूली पाठ्यक्रम में खेलों के महत्व पर जोर देते हुए मोदी ने कहा कि एक समय था जब खेलों को मुख्यधारा का हिस्सा नहीं माना जाता था. माता-पिता बच्चों से कहते थे कि अगर वे खेलते रहे तो उनका जीवन खराब हो जाएगा, लेकिन आज खेल फिटनेस के महत्व के बारे में जागरूकता पूरे देश में फैली हुई है. हमने इस बार ओलंपिक में इसका अनुभव किया है. ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा, रजत पदक विजेता मीराबाई चानू, पुरुष महिला हॉकी टीमें, उनका सहायक स्टाफ भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारी सहित 240 ओलंपियंस प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने के लिए लाल किले पर मौजूद रहे.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।