श्रीलंका दौरे पर नयी टीम और नए कप्तान के साथ जाएगी टीम india जाने क्या है वजह और कौन होगा टीम का नया कप्तान?

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

भारतीय टीम अगले महीने इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी। वहां भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। इसके बाद 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्स सीरीज खेलने उतरना है। इन दोनों मुकाबलों के बीच टीम इंडिया इंग्लैंड से दूर और अपने ही घर के पास वनडे और टी20 सीरीज भी खेलेगी। जुलाई में भारतीय टीम श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) पर जाएगी और वहां ये दोनों सीरीज खेलेगी।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रविवार 9 मई को ये जानकारी देकर सबको चौंका दिया कि टीम इंडिया जुलाई के महीने में श्रीलंका दौरे पर जाएगी, जहां 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलेगी। बोर्ड अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान ने साफ किया कि सीमित ओवरों की इस सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर गयी टीम से अलग टीम भेजी जाएगी। उन्होंने कहा, “यह सफेद गेंद (सीमित ओवरों) के विशेषज्ञों की टीम होगी। यह इंग्लैंड दौरे पर गयी टीम से अलग होगी।”

ऐसे में अगर भारतीय खिलाड़ियों पर नजर डालें, तो कई ऐसे बड़े नाम मिलेंगे, जो टेस्ट टीम से बाहर हैं, लेकिन सीमित ओवरों की टीम का हिस्सा हैं। टीम के नियमित ओपनर शिखर धवन इस दौरे पर रहेंगे और संभवतः कप्तानी भी करेंगे। उनके साथ पृथ्वी शॉ को भेजा जाना तय है, ताकि पृथ्वी अपनी फॉर्म को बरकरार रख सकें और इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार रहें। इनके अलावा ओपनर के तौर पर कर्नाटक के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल और महाराष्ट्र के ओपनर ऋतुराज गायकवाड को भी टीम में मौका मिल सकता है।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

वहीं मिडिल ऑर्डर में भी काफी विकल्प हैं। सूर्यकुमार यादव और इशान किशन, संजू सेमसन अहम नाम हैं। इन दोनों ने ही इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में बेहतरीन डेब्यू किया था और अब वनडे में इन्हें आजमाया जा सकता है। साथ ही श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर भी नजर होगी। अगर वह फिट होते हैं, तो टीम का हिस्सा होंगे। साथ ही कप्तानी के दावेदार भी हो सकते हैं। हार्दिक पंड्या भी इस टीम का हिस्सा होंगे। इनके अलावा अनुभवी बल्लेबाज के तौर पर दिनेश कार्तिक और मनीष पांडे प्रबल दावेदार है। बात तेज गेंदबाजी की। भुवनेश्वर कुमार को इंग्लैंड दौरे के लिए न चुने जाने पर सबने हैरानी जताई। ऐसे में वह इस दौरे में टीम की गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। उनकी फिटनेस टीम के लिए सबसे अहम है। वह कप्तानी के दावेदार भी हो सकते हैं। उनका साथ देने के लिए दीपक चाहर, नवदीप सैनी, युवा गेंदबाज कार्तिक त्यागी, टी नटराजन का शामिल होना तय है। साथ ही कमलेश नागरकोटी, इशान पोरेल और शिवम मावी जैसे विकल्प हैं।

 [/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।