Press "Enter" to skip to content

Star Plus New Show – आज से टेलीकास्ट होगा स्टार प्लस का नया शो ‘फालतू’

लीड एक्टर आकाश आहूजा से सद्भावना पाती अख़बार की पूनम शर्मा का विशेष इंटरव्यू

मुंबई। स्टारप्लस पर आज से टेलीकास्ट होगा शो ‘फालतू’, जिसके मुख्य किरदार में अभिनेत्री निहारिका चौकसे और आकाश आहूजा हैं। शो एक ऐसी अनचाही लड़की फालतू की कहानी है, जिसके लिए जीवन में कई चुनौतियाँ हैं जिनका वह अयान के साथ मिलकर सामना करती है।
शो में अयान का किरदार निभाने वाले अभिनेता आकाश आहूजा से सद्भावना पाती की विशेष बातचीत
आकाश ने कहा “शो ‘फालतू’, जो एक युवा लड़की की कहानी है, जिसे घर में और समाज में कई बाधाओं का सामना करना पड़ा। लेकिन वह सपने देखती है क्योंकि उसमे हुनर है और उसके सपने पूरे करने के लिए अयान उसका मेंटर बनता है और उसकी मदद करता है.
आकाश आगे कहते हैं कि इस शो की कहानी में एक गहराई है, जिससे आम आदमी रिलेट कर सकता है साथ ही हर किरदार का अपना ग्राफ है और इसी ने मुझे शो करने के लिए प्रेरित किया। राजस्थान की तपती गर्मी में इस शो को शूट करना एक अलग और चुनौतीपूर्ण अनुभव था।

सद्भावना पाती के माध्यम से विशेष मैसेज देते हुए आकाश कहते हैं “जो लड़कियां छोटी जगह से आती हैं, जो सपने देखती हैं वो ये बात अपने ज़हन में उतार लें ‘इट्स नेवर लेट टू ड्रीम’, अगर सपने देखो और हिम्मत करो तो सब पॉसिबल होता है, बस आपको एक मेंटर की जरुरत होती है जो आपको सही दिशा में गाइड कर सके, आप सब कुछ पा सकती हैं”

बता दें कि आकाश अहूजा ने लंबे समय से टीवी की दुनिया में अपना करियर बनाया है। उन्होंने कई शोज में काम किया है और अपने अभिनय और परफॉर्मेंस से अपने दर्शकों का दिल जीता है। फिल्म ‘पल पल दिल के पास हैं’ में उनके काम को खूब सराहा गया, आज आकाश आहूजा टीवी इंडस्ट्री के एक उभरते सितारे हैं जो आने वाले समय में और भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करने वाले हैं।

क्या कहती हैं मुख्य अभिनेत्री निहारिका चौकसे
“यह एक लीड के रूप में मेरा पहला शो है और यह फैक्ट कि यह शो प्राइम टाइम स्लॉट पर प्रसारित हो रहा है, मुझे खास महसूस कराता है। इसने मुझे मेरा बेस्ट प्रदर्शन देने के लिए प्रेरित किया है। मुझे उम्मीद है कि हर कोई जो इस देखेगा इसे पसंद करेगा। ‘फालतू’ का सफर मेरे जीवन के सबसे सशक्त हिस्सों में से एक रहा है।”

Spread the love
More from Bollywood NewsMore posts in Bollywood News »