इंदौर में अजीबोगरीब मामला, सड़क पर खड़े ट्रकों में मिली नोटों से भरी पेटियां, निगम की टीम देखकर पड़ी हैरत में

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

मध्यप्रदेश के इंदौर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. इंदौर में रुपयों की पेटियों से भरे ट्रक यूं ही सडक़ पर खड़े पाए गए. नगर निगम की टीमें इन ट्रकों को देखकर हैरत में पड़ गई. ट्रकों में रुपयों से भरी पेटियों को देखकर टीम सदस्य भौंचक्के रह गए. बाद में अधिकारियों ने इस मामले की गहराई से पड़ताल की तो पूरा माजरा सामने आ गया. जानकारी के अनुसार नगर निगम की टीम को बैंक के रुपए ले जाने वाली 8 ट्रक पेटियां मिलीं थीं. गुरुवार को ये पेटियां तब मिलीं जब नगर निगम की टीमें ट्रेजर आइलैंड के पास पहुंची थी. शहर के मशहूर ट्रेजर आइलैंड के सामने एक चाय की गुमटी रखी हुई थी जिसको हटाने के लिए नगर निगम की टीम यहां आई थीं।
नगर निगम की टीम के यहां आने दौरान अजीब वाकया हुआ. टीम को सडक़ पर बड़ी संख्या में बैंक की नकदी ले जाने वाली आठ ट्रक पेटियां मिलीं। नोटों से भरी ट्रक पेटियां देखकर टीम के सदस्य आश्चर्यचकित हो गए. बाद में उन्हें बताया गया कि यहां स्थित एक बैंक की ब्रांच से ही पूरे शहर में अन्य शाखाओं में ऐसी ही पेटियों से नकद राशि पहुंचती है।

रुपयों से भरी ट्रक पेटियां यूं सड़क पर देख निगम के अधिकारियों ने नाराजगी जताई. इतना ही नहीं, बैंक परिसर के आसपास कचरा भी फैला था, जिसके चलते अधिकारियों ने बैंक पर 10 हजार रुपए का स्पॉट फाइन भी लगा दिया। वहीं गुमठी चलाने वाली महिला ने कार्रवाई का विरोध किया तो तुकोगंज पुलिस मौके पर पहुंची और गुमठी जब्त कर ली गई।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।