इन्दौर। मोबाइल चोरी के शक में युवक को कमरे पर बुलाया और पाइप से घंटों पीटा। उसके पूरे शरीर पर घाव और चोट के निशान हैं। युवक देवास के एक गांव से कॉलेज की पढ़ाई करने इंदौर आया है।
चितावद के मोहित दीपक सिसौदिया उम्र अठारह वर्ष ने भंवरकुआं थाने में पंकज जाट, पीयूष जाट और इनके साथियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
मामले में बताया गया कि पंकज का मोबाइल चोरी हो गया था और उसे दीपक पर शक था कि मोबाइल उसने चुराया है वहीं पंकज के पिता भी दीपक पर ही चोरी का आरोप लगा रहे थे।
बस इसी सिलसिले में पंकज ने दीपक को फोन लगा चितावद पेट्रोल पंप के पास उसके कमरे पर बात करने बुलाया। दीपक को लगा कि शायद पंकज के पापा बुला रहे हैं तो वो चला गया।
लेकिन कमरे पर पंकज पीयूष और इनके तीन साथी मौजूद थे इन्होंने उसे कमरे में बंद कर दिया और पाइप से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया और उसे नीचे पटक उसके गले पर लात रख दी।
उसने चोरी नहीं कबूली तो धमकी देते कहा कि तेरे घर से मोबाइल के पैसे बुलवा लेना, नहीं तो तुझे मार डालेंगे। मोहित ने बताया कि वो देवास के पास किलौदा गांव का रहने वाला है।
बारहवीं के बाद कॉलेज की पढ़ाई करने इंदौर आया और चितावद में किराये के मकान में रहता है।
मोहित और पंकज आसपास ही रहते हैं। इस कारण इनमें जान पहचान है उसका कहना है कि उसे पंकज ये भी कह रहा था कि मैं तो फरारी काटने इंदौर आया हूं।