मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भोपाल उड़ते ही कलेक्टर मनीष सिंह ने आदेश निकाला कि कल सुबह 7 बजे से इंदौर में ग्रॉसरी, सब्जियां, किराना आदि पूर्णतः बंद कर दिया गया है.इस आदेश के निकलते ही पुलिसिया गाड़ियां सायरन बजाते हुए मंडियां पहुंची और सब्जियों से भरी गाड़ियों को मंडियों में घुसने नहीं दिया गया और उल्टे पैर रवाना करवा दिया. सब्जी व्यापारी परेशान हो गए और मीडिया से लेकर अन्य जगह फोन घनघनाने लगे. कुछ समय के लिए चोइथराम फल-सब्जी मंडी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया ! जानकारों की मानें तो सब्जियां चूंकि ज्यादा समय तक नहीं रखी जा सकती, इसलिए बड़ी मात्रा में या तो औने-पौने दामों में ठिकाने लगा दी जाएगी या इनकी बर्बादी निश्चित है ! वहीं अब शहर के कुछ हिस्सों में उगाई जाने वाली ‘नालेदार सब्जियों’ का विक्रय भी चोरी-छुपे खूब होगा और मनमाने दाम लोगों से 28 मई तक वसूले भी जा सकते हैं !
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
[/expander_maker]


 
			 
				
 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		