इंदौर। श्री शिव शक्ति योग केंद्र, स्कीम नंबर 103 द्वारा सेवा भारती के विद्यालयों में 1100 विद्यार्थियों के बीच सार्थक दिवाली कार्यक्रम के तहत मिठाई वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में मिठाई वितरण कार्य डॉ. दिलीप वागेला के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि मालवा प्रांत सेवा भारती की संयोजिका श्रीमती हिना नीमा थीं।
इस अवसर पर डॉ. वागेला ने बच्चों को न्यूनतम ग्रीन पटाखों का उपयोग कर, प्रदूषण से बचते हुए उत्साह पूर्वक सुरक्षित दीपावली मनाने का संदेश दिया। श्रीमती हिना नीमा ने बच्चों को संस्कारवान और सामाजिक सम दृष्टि के भाव से दीप पर्व मनाने का आग्रह किया।
प्रारम्भ में अतिथि द्वय सहित संस्था के पदाधिकारियों प्रदीप पतंगिया, बंसी पटेल, नरेश खरे, प्रेम कुमार गुप्ता, रमेश शर्मा, धर्मेंद्र दवानी, श्रीमती सुनीता हरदिया, रजनी खरे, प्रतिभा जी आदि का स्वागत विद्यालय परिवार की ओर से श्रीफल एवं अंग वस्त्र भेंट कर किया गया। संस्था द्वारा हनी पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, अन्नपूर्णा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आदि स्कूलों में भी बच्चों के साथ सार्थक दीपावली पर्व मनाया गया। कार्यक्रम में सेवा भारती के पदाधिकारी शीतल दवानी, कुंडली त्रिवेदी, संजय गोधा व विद्यालय के शिक्षक गण भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन दिनेश जिंदल ने किया। विद्यालय के प्राचार्य निलेश गैंग शाह ने आभार माना।

