इन्दौर में स्वाइन फ्लू : स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट, गाइडलाइन जारी 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

इन्दौर। स्वाइन फ्लू के इन्दौर में एक महिला समेत तीन मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। तत्काल प्रशासन को सूचित कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
इधर फ्लू से प्रभावित सभी लोगों को स्थानीय अस्पताल में एडमिट कराया गया है इन्दौर में जिन लोगों में फ्लू के वायरस डिटेक्ट हुए हैं उनमें एक महिला समेत तीन लोग स्वाइन फ्लू से संक्रमित पाए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार एच1एन1 वायरस से संक्रमित दो पुरुषों और एक महिला का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि इन मामलों का पता चलने के साथ ही शहर में एच1एन1 संक्रमण सामने आने लगा है।

स्वास्थ्य विभाग ने उन इलाकों का सर्वेक्षण किया है जहां से ये मरीज आये हैं ताकि पता लगाया जा सके कि उनके संपर्क में आए लोग संक्रमण से पीड़ित तो नहीं थे। अधिकारी ने कहा कि अब तक कोई और इस बीमारी से प्रभावित नहीं पाया गया है।
इसके साथ ही उन लोगों को विशेष एहतियात बरतने के लिए कहा गया है जो इन तीनों लोगों से संपर्क में आए थे और किसी भी किस्म का लक्षण दिखने पर तत्काल टेस्ट कराने की स्वास्थ्य विभाग सलाह दे रहा है।

मौसमी बीमारियों के लिए स्वास्थय विभाग ने नई गाइड लाइन जारी की है। जिसके मुताबिक यह कहा गया है कि H1N1में भी ILI/SARI जैसे लक्षण होते हैं। ऐसे लक्षण युक्त रोगियों का परीक्षण और जांच कोविड-19 के साथ H1N1 के लिए भी की जाए।
साथ ही हाई रिस्क समूहों जिनमें छोटे बच्चे, गर्भवती महिलाएं, गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति और ज्यादा उम्र के व्यक्ति शामिल है, उन्हें H1N1 का टीका भी लगाया जाए। यह टीका स्वास्थ्य कर्मियों को भी लगाया जाए।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।