आबुरोड़ । राजस्थान रावत राजपूत महासभा सर्कल आबुरोड़ की ओर से प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कक्षा 10वीं एवं 12वीं में इस वर्ष उच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। जितेन सिंह जी को भारतीय जल सेना अग्नीवीर में सलेक्शन होने पर माला पहनाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में प्रदेश महामंत्री दिलीप सिंह, अध्यक्ष जीवन सिंह, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, लक्ष्मण सिंह रावजी साहब, उपाध्यक्ष जीवन सिंह, पूर्व अध्यक्ष हरदेव सिंह चौहान, पप्पू सिंह, शंकर सिंह चंद्रावती, मांगु सिंह, एडवोकेट खेम सिंह, नरेंद्र सिंह रावत सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मंच संचालन आशु सिंह रावत डीजल शेड वालों ने किया।