27 जून को हो सकती वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम की घोषणा, रोहित को मिल सकता हैं आराम

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

वेस्टइंडीज दौरे के लिए रोहित को मिल सकता हैं आराम, चयनकर्ता रोहित से करेंगे बात
मुम्बई । वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा इसी माह 27 जून को हो सकती है। भारतीय टीम अगले माह जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलेगी। इस दौरे पर  अनुभवी खिलाड़ियों की जगह पर युवा खिलाड़ियों यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार को अवसर मिल सकता है।
माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज दौरे पर रेड बॉल क्रिकेट या लिमिटेड ओवर क्रिकेट किसी एक प्रारूप में आराम मिल सकता है। आईपीएल के साथ डब्ल्यूटीसी के खिताबी मुकाबले में भी वह रन नहीं बना पाये। ऐसे में टीम में वापसी कर रहे अजिंक्य रहाणे को वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट टीम की कप्तानी मिल सकती है।
एक रिपोर्ट के अनुसार रोहित आईपीएल और इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान कुछ थके हुए लग रहे थे। चयनकर्ता चाहते थे कि वह वेस्टइंडीज दौरे के कुछ समय तक आराम करें। उसके टेस्ट या आठ मैचों की व्हाइट-बॉल सीरीज (तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय) से बाहर रहने की भी संभावनाएं हैं।
चयनकर्ता अब रोहित से बात कर इस मामले में फैसला लेंगे। आईपीएल 2023 में रोहित के बल्ले से 16 मैचों में 20.75 की औसत के साथ 332 रन निकले से, वहीं डब्ल्यूटीसी की दोनों पारियों में उन्होंने 15 और 43 रन बनाए थे। रोहित शर्मा के अलावा टीम इंडिया के दो मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी भी पिछले कुछ समय से लगातार खेल रहे हैं। ऐसे में इन्हें भी आराम दिया जा सकता है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में इन दोनों ने तेज गेंदबाजी का दारोमदार संभाला और लगातार पिछले कुछ महीनों से इन दोनों गेंदबाजों ने क्रिकेट के मैदान पर काफी समय बिताया है। ऐसे में इस दौरे से इन्हें आराम दिया जा सकता है। 
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।