Sports News. भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को यहां होने वाले दूसरे एकदिवसीय मैच में मेजबान इंग्लैंड को हराकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने उतरेगी। भारतीय टीम ने पहला एकदिवसीय मैच दस विकेट से जीता था।
ऐसे में उसके हौंसले बुलंद हैं और वह इस जीत के सिलसिले को बनाये रखना चाहेगी। पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों विशेष रुप से जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था।
बुमराह की गेंदबाजी के सामने मेजबान बल्लेबाज बेबस नजर आये थे। इस मैच में भी भारतीय टीम में बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।
वहीं दूसरी ओर पहले मैच में मेजबान टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी विफल रही थी पर टीम के पास वापसी की पूरी क्षमताएं हैं , ऐसे में भारतीय टीम को सतर्क रहना होगा।
पहले एकदिवसीय में सभी 10 विकेट भारतीय तेज गेंदबाजों ने लिए थे। बुमराह ने करियर का सर्वश्रेष्ठ करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं मोहम्मद शमी ने 3 और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट लिया था।
भारत ने इस मैच में लक्ष्य को बिना विकेट के हासिल कर लिया था। मैच में रोहित ने नाबाद 76 आक्रामक पारी खेली थी। विराट कोहली अभी भी चोट से पूरी तरह नहीं उबरे हैं। ऐसे में उनके चयन की संभावना नहीं है।
वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। ऑयन मॉर्गन के बाद उन्हें इंग्लैंड की टी20 और एकदिवसीय टीम का नया कप्तान बनाया गया है।
भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में वह नाकाम रहे थे। पहले एकदिवसीय में भी वह कुछ कमाल नहीं कर सके।
अंतिम 4 पारियों में उन्होंने 0, 4, 18 और 30 रन बनाए। इसके अलावा दूसरे ओपनर जेसन रॉय भी बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। पहले एकदिवसीय में जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स और जो रूट भी चल नहीं पाये।
स्पिनर मोईन अली भी टी20 और एकदिवसीय सीरीज में अब तक अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। इस मैच में भी विराट की जगह श्रेरुस अय्यर का खेलना तय है। इसके अलावा स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है। युवा गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भी इस मैच में अवसर मिलने की उम्मीद है।
दोनों ही टीमें इस प्रकार हैं:
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, सैम कुरन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पार्किंसन, जो रूट, जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली और डेविड विली।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।