गांजे की पुडिया बनाकर सुनसान जगह पर करते थे शहर में सप्लाई ।
इन्दौर | थाना तेजाजीनगर ने 3 बदमाशों के पास से 23 किलो 200 ग्राम कीमत 2,60,000 रुपये का अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गांजे की पुड़िया बनाकर सुनसान जगह पर करते थे शहर में सप्लाई ।
थाना प्रभारी तेजाजीनगर व उनकी पुलिस टीम को मुखबिर सूचना मिली कि कैलोद फाटे के सामने खाली दुकान तेजाजीनगर इंदौर पर कुछ संदिग्ध व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आये है तथा गांजा की पुड़िया बनाकर इंदौर शहर में बेचने की फिराक में है । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार स्थान पर पहुंच कर संदिग्ध बदमाशों को पकड़ा, जिन्होने अपना नाम अनिल निगवाल,कुंदन पाटीदार,रंजीत चौहान बताया । उपरोक्त बदमाशों की तलाशी में उनके कब्जे से कुल 23 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा तथा लोहे की तराजू ,बांट व पैकिंग की प्लास्टिक थैलियां जब्त की।
प्रकरण में गिरफ्तार शुदा आरोपीगणों के आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी एकत्रित की जा रही है तथा आरोपीगणों से शहर में अवैध मादक पदार्थ गांजा बैचने व खरीदने वाले अन्य बदमाशों के संबंध में पूछताछ जारी है। अब तक की पूछताछ में पाया गया कि उपरोक्त सभी आरोपी गांजा का बडे स्तर पर कार्य करते है,
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आर.डी. कानवा ,उनि अमृतलाल गवरी , उनि अभिरुची कनौजिया , सउनि दिनेश कुमार एवं टीम की सराहनीय भूमिका रही ।