प्रदेश की शिक्षकों की सबसे बड़ी संस्था शिक्षक पेढ़ी के चुनाव 8 अक्टूबर को

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

4700 शिक्षक अपने 13 संचालकों को निर्वाचित करेंगेIndore News. इंदौर प्रदेश में सहकारी संस्थाओं के चुनावों का सिलसिला प्रारम्भ हो चुका है । इसके तहत प्रदेश के शासकीय शिक्षकों की सबसे बड़ी एवम 103 वर्षों पुरानी और करोड़ों रुपए का टर्नओवर करने वाली सहकारी कार्य संस्था शिक्षा विभाग ( म.प्र.) मर्यादित जिसे आमतौर पर ‘शिक्षक पेढ़ी’ के नाम से जाना जाता है उसके संचालक मंडल के गठन की प्रक्रिया 29 सितम्बर से नामांकन भरने से शुरू हो जाएगी । बता दें कि इस प्रदेश स्तरीय संस्था के सदस्य इंदौर जिले के अलावा पूरे मध्यप्रदेश में हैं और वे भी मत देने आते हैं ।

निर्वाचन अधिकारी वर्षा श्रीवास के अनुसार केवल नियमित सदस्य ही मत देने के पात्र होंगे । ऋण से डिफाल्टर सदस्य न चुनाव लड़ सकेंगे न वोट दे पाएंगे । 30 सितम्बर को नामांकन पत्र की जांच के बाद उम्मीदवार को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जायेगा । 8 अक्टूबर शुक्रवार को इंदौर के किला मैदान में मतदान एवं इसके पश्चात मतगणना होगी । रिटर्निंग ऑफिसर वर्षा श्रीवास के मुताबिक कुल 13 संचालकों के चुनाव होंगे जिसमें से दो महिलाओं के लिए तथा एक पद अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित रहेगा । शेष दस संचालक सामान्य वर्ग के लिए होंगे । अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारियों का चुनाव 9 अक्टूबर को होगा ।

चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के पश्चात शिक्षकों के विभिन्न संगठन , पूर्व संचालक ,शिक्षक नेता , प्रतिनिधि सक्रिय हो गए हैं और अपनी -अपनी पैनल उतारने की तैयारी में लग गए हैं । प्राप्त जानकारी अनुसार एक पैनल ने आज अपने 13 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है । ‘सहयोग पैनल ‘ ने कुछ पुराने अनुभवी तथा नए चेहरों को इसमें स्थान दिया है । इसमें सर्वश्री गंगा वाजपेयी , महेंद्र शर्मा , राजेन्द्र आचार्य , भगवती पंडित , रमेश निनामा , मोहन बैरागी (देवास) ,सोहन परमार , राजेंद्र मकवानी ,  आलोक परमार एवं सौभाग्य सिंह ठाकुर ( सोनकच्छ) सामान्य वर्ग से , अनुसूचित वर्ग से घनश्याम करोले तथा महिला वर्ग से श्रीमती सुलेखा शुक्ला एवं अरुणा अवस्थी हैं । सम्भावना व्यक्त की जा रही है इसके अलावा 3 अन्य पैनल भी अपने उम्मीदवार घोषित करने वाली है । इस तरह 3-4 पैनलों के मैदान में आने पर शिक्षकों की इस पेढ़ी में चुनाव कशमकश पूर्ण होने की पूरी संभावना है ।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।