उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन में दो किन्नरों की वजह से बवाल मच गया है. इन किन्नरों ने महाकाल मंदिर में अश्लील डांस का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. अब यह वीडियो वायरल हो गया है.
एक श्रद्धालू ने ये अश्लील वीडियो देखने के बाद महाकाल पुलिस थाने में किन्नरों के खिलाफ शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों पर FIR दर्ज कर ली.
गौरतलब है कि हजारों श्रद्धालु रोज महाकाल मंदिर के दर्शन करने उज्जैन पहुंचते हैं. जैसे ही ये भक्त मंदिर से बाहर निकलते हैं तो किन्नर उन्हें घेर लेते हैं और परेशान करते हैं.
इसको लेकर पहले भी किन्नरों पर पुलिस ने कार्रवाई की है, लेकिन उन पर कोई असर नहीं हुआ. इससे किन्नरों के हौंसले बुलंद हो गए, लेकिन इस बार किन्नर उससे आगे निकल गए.
गेट नंबर 6 पर अश्लील डांस और अंग प्रदर्शन
इस बार महाकाल क्षेत्र में ही रहने वाले किन्नर खुशी और चुटबुल उर्फ मिथलेश ने सैकड़ों भक्तों के सामने गेट नंबर 6 पर अश्लील डांस और अंग प्रदर्शन किया.
इतना ही नहीं उन्होंने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया. इसे देखने के बाद एक युवक ने पुलिस को शिकायत की. पुलिस ने तुरंत दोनों किन्नरों के खिलाफ धारा 294 ए और 34 के तहत केस दर्ज कर दिया. मामले की जांच कर रहे एसआई एसआर चौहान ने बताया कि दोनों पर कार्रवाई की जा रही है.
इस वजह से डालते हैं यहां डेरा
बता दें, उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर के गेट नंबर 6 पर भक्तों का तांता लगा रहता है. इस वजह से किन्नर यहां डेरा जमाकर लोगों से रुपये वसूलते हैं. जब भी कोई व्यक्ति इन्हें रुपये नहीं देता, तो वे अश्लीलता पर उतर आते हैं.
इस मामले में कई बार श्रद्धालुओं ने महाकाल थाने में शिकायत की है. लेकिन, पुलिस भी रिपोर्ट नहीं लिखती, बल्कि सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ देती है.
पुलिस ने वीडियो को बनाया आधार
इस बार पुलिस के हाथ सबूत लग गया तो, उसने मामला दर्ज कर लिया. गौरतलब है कि महाकाल मंदिर परिसर में इससे पहले भी इंदौर निवासी एक महिला ने फिल्मी गाने पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था. जिसकी शिकायत होने के बाद महाकाल थाना पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था.