ब्यावर 27 सितंबर । निकटवर्ती ग्राम रामगढ़ सेडोतान में लोकदेवता वीर तेजाजी महाराज का वार्षिक मेला शनिवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। मेले के दौरान क़ानून एवं शांति व्यवस्था पूरी तरह से बनी रही। हज़ारों की संख्या में नर-नारियों ने मंदिर पहुंचकर वीर तेजाजी महाराज को धोक लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। पुजारी शीव सिंह ने बताया कि मेले के सफल आयोजन में मेला विकास कमेटी की अहम भूमिका रही। अध्यक्ष पांचु सिंह, कोषाध्यक्ष नारायण सिंह, उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, डॉ. नरेन्द्र सिंह, कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश सिंह, अर्जुन सिंह और चेतन सिंह का विशेष सहयोग रहा।
अध्यक्ष पांचु सिंह ने बताया कि ग्रामवासियों ने भक्तिभाव से तेजाजी महाराज की धूप-ध्यान और पूजा-अर्चना की। वहीं बच्चों ने झूले, चकरी, चाट, पानीपुरी और मिठाइयों का जमकर आनंद लिया। अजमेर से पधारे सिटिआई हरदेव सिंह चौहान ने मेला का दौरा किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डाक्टर नरेंद्र सिंह ने अपनी मेला विकास कमेटी के साथ सिटिआई हरदेव सिंह चौहान का स्वागत किया।
ग्राम पंचायत सेंदड़ा में भी आज वर्ष 2025 का अंतिम तेजाजी मेला संपन्न हुआ। शांतिपूर्ण आयोजन पर स्थानीय ग्रामिण व युवा समाजसेवी कैलाश सिंह पुत्र गुदड सिंह ने सभी ग्रामवासियों और श्रद्धालुओं का आभार जताया।