The Family Man 2: मनोज बाजपेयी की जोरदार सीरीज के ट्रेलर और रिलीज के लिए हो जाएं तैयार

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

लंबे समय से मनोज बाजपेयी के लीड रोल वाली वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ के रिलीज का इंतजार किया जा रहा है। अब कहा जा रहा है कि इसका ट्रेलर जल्द आ सकता है और मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट भी फिक्स कर दी है।

सबसे बेहतरीन और पॉप्युलर वेब सीरीज की बात की जाए तो उसमें मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpai) के लीड रोल वाली ‘द फैमिली मैन’ (The Family Man 2) को जरूर रखा जाएगा। इस सीरीज का पहला सीजन बहुत पसंद किया गया था और काफी समय से ऑडियंस इसके दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। सितंबर 2019 में पहले सीजन के रिलीज होने के बाद ‘द फैमिली मैन 2’ को इसी साल रिलीज किया जाना था मगर ऐमजॉन प्राइम (amazon prime) की सीरीज ‘मिर्जापुर 2’ और ‘तांडव’ पर विवाद होने के बाद इसकी रिलीज को टाल दिया गया था।
इस दिन आ सकता है ‘द फैमिली मैन 2’ का ट्रेलर?
‘द फैमिली मैन 2’ का ट्रेलर 12 फरवरी को रिलीज किया जाना था मगर ऐमजॉन प्राइम ने ट्रेलर और सीरीज के रिलीज को होल्ड पर डाल दिया था। अब ‘बॉलिवुड हंगामा’ की एक रिपोर्ट की मानें तो इस पॉप्युलर सीरीज के दूसरे सीजन का ट्रेलर (The Family Man 2 Trailer) बुधवार 19 मई को रिलीज किया जा सकता है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि अब मेकर्स इस सीरीज को और लेट नहीं करना चाहते हैं।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

रिलीज डेट हो गई है फिक्स?
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि सूत्रों के हवाले से यह भी खबर आई है कि ऐमजॉन प्राइम ‘द फैमिली मैन 2’ को 11 जून 2021 को रिलीज कर सकती है। हालांकि फिर भी इस डेट (The Family Man 2 Release date) को फिक्स नहीं माना जा रहा है मगर इतना तय माना जा रहा है कि सीरीज को जून में ही रिलीज किया जाएगा।
सामंथा अक्किनेनी करेंगी हिंदी डेब्यू
‘द फैमिली मैन 2’ इसलिए भी खास है क्योंकि इससे तेलुगू सुपरस्टार सामंथा अक्किनेनी अपना हिंदी डेब्यू करने जा रही हैं। यह भी कहा जा रहा है कि भले ही ऐमजॉन प्राइम की पिछली सीरीजों पर विवाद हुआ हो मगर ‘द फैमिली मैन 2’ बिना किसी कट के रिलीज की जाने वाली है। राज और डीके के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज में मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) के अलावा प्रियामणि, शारिब हाशमी, शरद केलकर और श्रेया धनवंतरि लीड किरदारों में नजर आएंगे।

 [/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।