स्कूल अनलॉक होते ही रैगिंग का जिन्न आया बाहर होस्टल में सीनियर्स ने ली जूनियर्स की रैगिंग,अधीक्षक निलंबित

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

Indore | छात्रावास में रैगिंग की शिकायत मिलने पर कलेक्टर मनीष सिंह ने छात्रावास अधीक्षक को निलंबित कर दिया है। अधीक्षक ने वरिष्ठ अधिकारियों को समय पर सूचना नहीं दी जिस कारण जूनियर्स के साथ सीनियर्स ने मारपीट की और रैगिंग की घटना हुई।

जानकारी के मुताबिक शासकीय नवीन आदिवासी महाविद्यालयीपन बालक छात्रावास भंवरकुआ इंदौर के अधीक्षक मोहन मोरे को कलेक्टर मनीष सिंह ने निलंबित किया है।

अधीक्षक द्वारा छात्रावास में रह रहे जूनियर छात्रों की सीनियर छात्रों द्वारा मारपीट एवं  प्रताड़ित किए जाने जैसे संवेदनशील मुद्दे के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को समय पर जानकारी नहीं दी गई थी। जिस कारण छात्रावास में रह रहे छात्रों को रैगिंग जैसी समस्या का सामना करना पड़ा।
इसके चलते अधीक्षक को निलंबित किया गया। गौरतलब है कि पिछले दिनों शासकीय नवीन आदिवासी महाविद्यालयी बालक छात्रावास भंवरकुआ इंदौर के छात्रों ने कलेक्टर से शिकायत की थी।
बताया था कि छात्रावास में सीनियर छात्र जूनियर्स को परेशान और प्रताड़ित करते हैं। रैगिंग ली जाती है। इसके बाद कलेक्टर ने अधीक्षक से जवाब तलब किया। शिकायत सही पाए जाने पर कार्ऱवाई की।

कलेक्टर ने सभी शासकीय छात्रावास अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने छात्रावास में रैगिंग जैसा दुर्व्यवहार छात्रों के साथ न हो इसकी सतत मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि इस बात का भी विशेष रूप से ध्यान रखा जाए कि कोई भी पासआउट विद्यार्थी छात्रावास के कमरों में अवैध रूप से न रुकें।

इससे छात्रावास की सीमित क्षमता के कारण पात्र छात्रों को कमरे की अनुपलब्धता एवं रैगिंग जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यदि छात्रावास के कमरों में किसी भी अनधिकृत व्यक्ति का कब्जा पाया जाता है तो इसके लिए छात्रावास अधीक्षक पूर्ण रूप से जिम्मेदार रहेंगे तथा उनके विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी।
छात्रावासों में एंटी रैगिंग कमेटी का गठन भी किया गया। कमेटी की अध्यक्ष प्रभारी सहायक आयुक्त निशा मेहरा रहेंगी। कमेटी में परियोजना अधिकारी मोहन सोनी, मंडल संयोजक विजय जायसवाल, लेखापाल कविता गुप्ता, प्रदीप झा, अधीक्षिका मोतीतबेला ज्योति जोशी सदस्य के रूप में शामिल रहेंगे।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।