मप्र में पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा परशुराम का पाठ, जल्द भरे जाएंगे संस्कृत शिक्षकों के पद

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

भोपाल. मध्य प्रदेश में अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बड़े ऐलान किए. मुख्यमंत्री ने संस्कृत विद्वान तैयार करने के लिए संस्कृत के शिक्षकों की भर्ती शुरू करने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने भोपाल में आज परशुराम प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में कहा धर्म के कल्याण को आगे बढ़ाने के लिए  के शिक्षकों की भर्ती करना जरूरी है. सरकार ने अभी तक 19 सौ शिक्षकों की भर्ती की है. लेकिन बाकी बचे पदों पर जल्दी भर्ती की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. जब तक भर्ती की प्रक्रिया पूरी नहीं होती तब तक अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जाएगी.

पाठ्यक्रम में परशुराम


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिक्षा के पाठ्यक्रम में परशुराम के जीवन चरित्र को शामिल करने का भी ऐलान किया है. उन्होंने कहा परशुराम से जुड़े जीवन पाठ को पाठ्यक्रम में जोड़ा जाएगा ताकि बच्चे परशुराम के चरित्र से वाकिफ हो सकें. मुख्यमंत्री ने पाठ्यक्रम समिति को इस संबंध में निर्देश जारी करने की बात कही है.

मंदिर के पुजारियों का मानदेय बढ़ा


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के मठ मंदिरों के पुजारियों का मानदेय बढ़ाने का ऐलान किया है. सरकार ने अब इसे बढ़ाकर ₹5000 प्रतिमाह कर दिया है. मुख्यमंत्री ने गुफा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में ये घोषणा की. उन्होंने कहा मंदिरों से लगी जमीन को अब सरकार नीलाम नहीं करेगी. इसका अधिकार पुजारियों को दिया जाएगा. हालांकि मुख्यमंत्री ने कहा है कि मठ मंदिरों की जमीन बिकना नहीं चाहिए. इसके लिए संत और विद्वानों की कमेटी बनाई जाएगी. साथ ही मुख्यमंत्री ने संस्कृत पढ़ने वाले छात्रों को अब स्कॉलरशिप देने का भी ऐलान किया है. दूसरे वर्ग के छात्रों की तरह संस्कृत की पढ़ाई करने वाले छात्रों को सरकारी छात्रवृत्ति देगी.

जानापाव के विकास का वादा

मुख्यमंत्री ने भगवान परशुराम की स्थली जानापाव के विकास के लिए भी कदम उठाए जाने का ऐलान किया है. भोपाल के गुफा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी, विधायक पीसी शर्मा की मौजूदगी में परशुराम की अष्ट धातु से बनी 21 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर बीजेपी नेता आलोक शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पंडित शिवराज सिंह चौहान बताया और ब्राह्मण समाज से जुड़ी कई मांगें उनके सामने रखीं. इस पर मुख्यमंत्री ने मंच से ही ऐलान कर एक बड़ी आबादी को खुश करने की कोशिश की.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।