अणुव्रत अनुशास्ता युगप्रधान आचार्य महाश्रमण के सुशिष्य मुनि अर्हत् कुमार ने अणुव्रत समिति, इंदौर के सेवा दायित्व हस्तांतरण कार्यक्रम में उपस्थित समाजजनों कों संबोधित करते हुए कहा कि दायित्व लेना बड़ी बात नहीं है वरन् दायित्व का अच्छे से निर्वहन करते हुए समाज में अणुव्रत के प्रचार प्रसार को आगे बढ़ाकर कार्यक्रमों को मूर्तरूप प्रदान करना बड़ी बात एवं सच्ची सेवा हैं।
निवृत्तमान कार्यकारिणी पद से निवृत्त हुई है दायित्व से निवृत्त नहीं हुई है आपके द्वारा किए गए कार्यों को नवीन कार्यकारिणी और अधिक उत्साह एवं उमंग के साथ आगे बढ़ाएं।
आपने आगे कहा कि सभी सदस्य धर्मसंघ की सेवा में तत्पर रहते हुए अपने आत्मकल्याण को भी प्राथमिकता दें। इंदौर में होने वाले अणुव्रत के कार्यक्रमों की गुंज परम् पावन गुरुदेव के स्मृति पटल पर अंकित हो एवं सन् 2031 के गुरुदेव के मालवा प्रवास में अणुव्रत समिति इंदौर सबके लिए आदर्श बनें।
नवीन कार्यकारिणी के प्रति आध्यात्मिक मंगल कामना।
दायित्व हस्तांतरण के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मती साधना कोठारी (अणुव्रत विश्व भारती के संगठन मंत्री, सेन्ट्रल झोन) उपस्थित थीं। साथ ही अणुविभा के क्षेत्रोत्थान समिति के संयोजक सुरेश कोठारी व मध्य प्रदेश – 2 प्रभारी निलेश पोखरना उपस्थित थे। सभी का स्वागत किया गया।
मुनि द्वारा प्रारंभ किए अणुव्रत गीत से संपूर्ण सदन अणुव्रतमय हो गया।
तत्पश्चात अध्यक्ष मनीष कठोतिया द्वारा नव मनोनीत अध्यक्ष कमलेश सामोता को शपथ दिलाई गई एवं अणुव्रत दुपट्टा द्वारा अभिनंदन किया गया। साथ ही वर्तमान अध्यक्ष मनीष एवं मंत्री प्रकाश बैद द्वारा नवीन अध्यक्ष कमलेश एवं नवीन मंत्री जेपी रामपुरिया को दायित्व हस्तांतरण किया गया।
कमलेश द्वारा नवीन कार्यकारिणी/पदाधिकारी को शपथ दिलवाई गई। सभी ट्रस्टीज, मार्गदर्शक, परामर्शक , विशेष आमंत्रित सदस्यों का उल्लेख किया गया ।
निवर्तमान अध्यक्ष मनीष कठोतिया ने अपने कार्यकाल के अनुभव साझा किए। सभी सदस्यों/अग्रणीय/तेरापंथ समाज की सभी संघीय संस्थाओं का धन्यवाद एवं आभार ज्ञापन किया गया ।
नव निर्वाचित अध्यक्ष कमलेश सामोता ने स्वागत भाषण में अपनी भावी योजनाओं और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों में नैतिक एवं चारित्रिक मूल्यों की स्थापना हो, इस हेतु Schools में Anuvrat Clubs का गठन करना एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अणुव्रत वाटिकाओं की स्थापना करने की बात कही ।
मती साधना कोठारी ने अणुव्रत की नई टीम और श्रावक समाज के लिए आचार संहिता का वाचन किया एवं कमलेश को बधाईयां दी ।
पूर्व अध्यक्ष निलेश पोखरना ने अपने वक्तव्य में मार्गदर्शन और शुभकामनाएं दीं।
वरिष्ठ श्रावक भुरामल श्यामसुखा को अणुविभा द्वारा प्राप्त सम्मान ‘ अणुव्रत संरक्षक ‘ का मोमेंटो प्रदान किया गया, जिसे समिति के मार्गदर्शक गोपीलाल सामोता, फतेहचंद सिंघी एवं सुरेश कोठारी द्वारा भेंट किया गया।
अणुव्रत सेवी सुरेश कोठारी द्वारा इंदौर अणुव्रत समिति के बढ़ते कदम पर रोशनी डाली गई ।
वरिष्ठ श्रावक मान गोपीलाल सामोता द्वारा “संयमः खलू जीवनम..संयम ही जीवन है ” का नारा लगाया गया ।
अंत में विराजित मुनि का आशीर्वचन एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ ।
आभार नव मनोनीत मंत्री ज्योति प्रकाश रामपूरिया द्वारा प्रकट किया गया एवं मुनि के प्रति कृतज्ञता अर्पित की ।
पर्यावरण के क्षेत्र में अग्रणी सुशील अजमेरा व राजेंद्र सिंह (वृक्षमित्र) विशेष रूप से उपस्थित थे । अच्छी संख्या में अणुव्रत परिवार उपस्थित था।
इस समारोह का कुशल संचालन मुकेश सामोता (नवीन सह~मंत्री) द्वारा किया गया।
जय अणुव्रत अणुव्रत परिवार, इंदौर
‘ बदले युग की धारा, अणुव्रतों के द्वारा’