गुमशुदा बच्ची को पुलिस थाने में सौंपा।

Padma
By
Padma1992
Soshal life home work
1 Min Read

 

ब्यावर 06 सितंबर- ब्यावर के निकटवर्ती ग्राम पंचायत सेंदड़ा में वीर तेजाजी महाराज के वार्षिक मेले के दौरान एक नाबालिग लगभग 02 वर्षीय अबोध बच्ची अपने माता-पिता से बिछड़ गई। बच्ची अकेले रोते हुए सेंदड़ा से बर की ओर जा रही थी। वह अपना नाम तथा माता पिता का नाम, गांव इत्यादि बताने में असमर्थ थी।

इसी दौरान वहां मौजूद सीटीआई हरदेव सिंह चौहान ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए बच्ची को सुरक्षित अपने संरक्षण में लिया और तत्काल नज़दीकी पुलिस थाना सेंदड़ा में ऑन-ड्यूटी कांस्टेबल अजय एवं राजेन्द्र कुमार के सुपुर्द किया।

बच्ची की शीघ्र पहचान और परिजनों तक पहुँच सुनिश्चित करने के लिए उसका फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित कराया गया। प्रशासन एवं स्थानीय लोगों की तत्परता से बच्ची सुरक्षित अपने माता-पिता के पास पहुँच सके।

 

Share This Article
Follow:
Soshal life home work