पत्रकार के कलम की ताकत- जंगल की खबर को लेकर पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी विधान सभा सत्र से हुए निलम्बित

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
5 Min Read

Indore News in Hindi। पिछले दिनों विधानसभा से कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी को निलंबित कर दिया गया उन पर आरोप था कि विधानसभा में गलत जानकारी दी और असंसदीय व्यवहार किया। रविवार को वरिष्ठ पत्रकार सुनील सिंह बघेल की खबर को वीडियो ट्वीट कर पटवारी ने अपनी सफाई दी.

क्या थी खबर
ये कैसा हिसाब…:भोपाल ने एक बाघ गुजरात भेजा, बदले में ली डेढ़ करोड़ की गाड़ियां, इंदौर से 6 बाघ, 5 शेर भेजे

हर मामले में अव्वल रहने वाला इंदौर इस बार हिसाब में मात खा गया है। गुजरात में बन रहे रिलायंस के ग्रीन्स जूलॉजिकल रेस्क्यू एंड रिहेबिलिटेशन किंगडम के लिए भोपाल से टूटे दांत का एक बाघ और एक तेंदुआ भेजा गया था। इसके एवज में डेढ़ करोड़ की गाड़ियां, एम्बुलेंस आदि लिया है।

इसके विपरीत इंदौर से छह बाघ और पांच शेर भेजे गए हैं, लेकिन बदले में सिर्फ आश्वासन मिला है। वह भी दो-सवा दो करोड़ के विदेशी पशु-पक्षी का। हद यह है कि वन विभाग के आला अफसरों को इस अदला-बदली की भनक तक नहीं लगी।

इस खबर के आधार पर जीतू पटवारी ने कहा था कि “शिवराज सरकार ने गुजरात के रिलायंस ग्रुप(अंबानी) के जामनगर चिड़ियाघर के लिए इंदौर जू से बंगाली टाइगर जिसमें 2 नर और 4 मादा दी थी, 2 नर 3 मादा एशियाटिक शेर, 2 नर 6 मादा घड़ियाल, 1 नर 1 मादा फॉक्स और 1 मादा हनी बेजर दिए हैं, लेकिन इसके बदले में अंबानी द्वारा तोतों की प्रजातियां, दूसरी पक्षियों की प्रजातियां, क्राउन पिजन, बत्तख और अन्य प्रजाति के पक्षी, बंदरों की अलग-अलग प्रजाति को एक्सचेंज करने का प्रस्ताव दिया गया है.

आपने मध्यप्रदेश से बाघ और शेर तो दे दिए, लेकिन वहां के जू प्रबंधन ने आपको छिपकली, तोते, टेरेंटुला जैसे छोटे जानवर देने को कहा है और इसमें सरकार की रजामंदी है, ये कहां का न्याय है.”आरोप सदन में लगे तो भाजपा सरकार के मंत्री-विधायकों ने आरोप लगाने वाले कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी की घेराबंदी कर दी।

इसके बाद सदन में तू-तड़ाके की भाषा तक इस्तेमाल की गई और फिर जीतू पटवारी को बजट सत्र की आगामी कार्यवाही से निलंबित करने का फैसला आसंदी से सुनाया गया. 

सदन के बाहर संसदीय कार्य मंत्री, गृहमंत्री, इंदौर के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान-

सदन के बाहर संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश से अंबानी को टाइगर बेचे जाने के आरोप लगाए हैं जबकि जानवरों को बेचा नहीं जा सकता. जानवरों की अदला-बदली हो सकती है. उन्होंने पटवारी के आरोपों को पूरी तरह असत्य बताया और कहा कि वे इसके पूर्व भी भाजपा कार्यालय में जनसंपर्क विभाग द्वारा खाना खिलाने के बिलों की भुगतान करने, सिंहस्थ में खरीदी को लेकर ऐसे ही असत्य आरोप लगाए थे. उनका निलंबन का प्रस्ताव उन्होंने रखा था और वे बजट सत्र की शेष बैठकों के लिए निलंबित कर दिए गए हैं.

रविवार को विधायक जीतू पटवारी ने लगातार दो ट्वीट किए  वीडियो में आरोप लगाते हुए उन्होंने यह भी कहा कहा कि मेरे द्वारा उपयोग किए गए शब्द ‘भेजे गए’ को गृहमंत्री ‘बेचे गए’ कहकर लोगों को भ्रम में डाल रहे हैं
पहले ट्वीट में उन्होंने पत्रकार सुनील सिंह बघेल की खबर को ट्वीट करते हुए कहा कि
साँच को आँच नहीं!

@ChouhanShivraj जी,
आपके षड्यंत्र का खुलासा हो गया है! मुझे निलंबित करवाने और झूठ फैलाने का जवाब 
प्रदेशवासियों, @BJP4MP के इस खेल को समझिए और फिर निर्णय कीजिए.

 

जबकि दूसरे ट्वीट में उन्होंने सदन के भीतर इस मामले पर हुई चर्चा एवं बाद में संसदीय मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान ट्वीट करते हुए लिखा

एक बार फिर लोकतंत्र की हत्या के षड्यंत्र का खुलासा कर रहा हूं! मुझे निलंबित करवाने व झूठ फैलाने का जवाब 
प्रदेशवासियों
यही सरकार का उत्तर था!
इस खेल को समझिए, फिर निर्णय लीजिए!

 

सद्भावना विचार

गृहमंत्री मिश्रा जी का यह भी कहना है कि मध्यप्रदेश में तो शेर है ही नहीं यह जानकारी राजनीतिक शेरों के लिए सही हो सकती है पर इंदौर और भोपाल की जू में अभी भी शेर उपलब्ध हैं जिन्हें आम जनता जाकर देख सकती  हैं हालांकि यह शेर कब तक उपलब्ध रह पाएंगे इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि मुमकिन है क्या अंबानी का कहीं फिर नया एक जू खुल जाए......
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।