इंदौर। पुलिस के गश्ती दल के साथ नशेड़ियों ने बहस करते एक जवान के साथ मारपीट की और उसकी वर्दी फाड़ दी। गश्ती दल के साथ सहायक आयुक्त भी मौजूद थे उसके बावजूद नशेडी बहस करते उत्पात मचाते रहे। मौके पर एफआईबी को बुलाया गया तो उसका गेट भी तोड़ दिया। पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया है। घटना देवास नाका स्थित सनसिटी बार के सामने की है यहां पर कुछ युवक शराब के नशे में राहगीरों को रोककर उनसे विवाद कर रहे थे। जब पहुंचे गश्ती दल ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो उनसे भी अभद्रता करने लगे। गश्ती दल ने कंट्रोल रूम पर सूचना दे और पुलिस बल बुलाया और उन्हें समझाने की कोशिश की तो वे पुलिस वालों के साथ ही मारपीट करने लगे उन्होने सिपाही निखिल के साथ मारपीट करते हुए उसकी वर्दी भी फाड़ दी। घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र की है लसूड़िया पुलिस के अनुसार  अजाक थाने के निखिल जाट की शिकायत पर लभी खरे निवासी भवानीपुर कॉलोनी, करण धालीवाल निवासी अजयबाग एनएक्स, मुवेदसिंह निवासी खंडवा रोड, देव चौहान निवासी अन्नपूर्णा रोड व अमित परमार के खिलाफ केस दर्ज किया है, सभी को पुलिस ने रात में ही गिरफ्तार कर शासकीय काम में बाधा डालने सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया।

 
			 
			 
				 
                                
                             
 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		