नशेड़ियो का कोहराम – पुलिस जवान से मारपीट कर उसकी वर्दी फाड़ी, डायल 100 का गेट तोड़ा

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

 इंदौर। पुलिस के गश्ती दल के साथ नशेड़ियों ने बहस करते एक जवान के साथ मारपीट की और उसकी वर्दी फाड़ दी। गश्ती दल के साथ सहायक आयुक्त भी मौजूद थे उसके बावजूद नशेडी बहस करते उत्पात मचाते रहे। मौके पर एफआईबी को बुलाया गया तो उसका गेट भी तोड़ दिया। पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया है। घटना देवास नाका स्थित सनसिटी बार के सामने की है यहां पर कुछ युवक शराब के नशे में राहगीरों को रोककर उनसे विवाद कर रहे थे। जब पहुंचे गश्ती दल ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो उनसे भी अभद्रता करने लगे। गश्ती दल ने कंट्रोल रूम पर सूचना दे और पुलिस बल बुलाया और उन्हें समझाने की कोशिश की तो वे पुलिस वालों के साथ ही मारपीट करने लगे उन्होने सिपाही निखिल के साथ मारपीट करते हुए उसकी वर्दी भी फाड़ दी। घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र की है लसूड़िया पुलिस के अनुसार  अजाक थाने के निखिल जाट की शिकायत पर लभी खरे निवासी भवानीपुर कॉलोनी, करण धालीवाल निवासी अजयबाग एनएक्स, मुवेदसिंह निवासी खंडवा रोड, देव चौहान निवासी अन्नपूर्णा रोड व अमित परमार के खिलाफ केस दर्ज किया है, सभी को पुलिस ने रात में ही गिरफ्तार कर शासकीय काम में बाधा डालने सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।