यह बिजनेस परिवार है टाटा परिवार। जल्द ही टाटा परिवार पर फिल्म बनने वाली है। इसका आधिकारिक ऐलान हो चुका है। इस प्रतिष्ठित परिवार की कहानी को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए टी-सीरीज और ऑलमाइटी मोशन पिक्चर्स साथ आए हैं।
सोशल मीडिया पर साझा किया
टी-सीरीज फिल्म्स और ऑलमाइटी मोशन पिक्चर्स ने इस दिग्गज बिजनेस घराने की कहानी के अधिकार खरीद लिए हैं। तीन पीढ़ियों तक यह परिवार देश को बनाने में भागीदार रहा है।
टी-सीरीज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह जानकारी साझा की है। पोस्ट में फिल्म का एक पोस्टर साझा किया है। साथ ही लिखा है, ‘टी-सीरीज और ऑलमाइटी मोशन पिक्चर्स मिलकर दुनिया के सामने देश के महान बिजनेस परिवार की कहानी सामने ला रहे हैं। साथ में हैशटैग के साथ लिखा, ‘द टाटा’।
फॉर्मेट को लेकर जानकारी नहीं
इस फिल्म में टाटा परिवार के इतिहास को दिखाया जाएगा। हालांकि फिल्म को लेकर अन्य कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है कि इसकी शूटिंग कब और कहां शुरू होगी।
ना ही फिल्म की रिलीज डेट और स्टार कास्ट के बारे में कोई जानकारी अभी सामने आई है। मेकर्स ने अभी इस फिल्म के फॉर्मेट का भी खुलासा नहीं किया है कि यह फिल्म होगी या वेब सीरीज।
गिरीश कुबेर की किताब पर आधारित होगी
इस फिल्म की कहानी सीनियर जर्नलिस्ट और राइटर गिरीश कुबेर की किताब ‘द टाटाज: हाउ ए फैमिली बिल्ट ए बिजनेस एंड ने नेशन’ पर आधारित होगी। कंपनी ने कुछ समय पहले किताब के राइट्स खरीदे थे।