केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने भीषण गर्मी के चलते स्कूलों के समय और यूनिफॉर्म को लेकर  जारी किये दिशा-निर्देश 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

Education News. इस साल मई माह की शुरुआत के साथ ही देश के कई राज्यों में भयंकर गर्मी और लू का प्रकोप देखने को मिल रहा है।
इसके बावजूद कई राज्यों में बोर्ड और स्कूली परीक्षाओं का आयोजन चल रहा है, तो कुछ में नए सत्र की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने गर्मी से निपटने के लिए स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

स्कूल यूनिफॉर्म के नियमों में दी जाए ढील

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों में स्कूल प्रबंधन को कहा गया है कि वे अपने स्कूल में यूनिफॉर्म मानदंडों में ढील देने का प्रयास करें।
इतनी गर्मी में स्कूल यूनिफॉर्म में आना बच्चों के लिए परेशानी बन सकता है। गर्मी को देखते हुए विद्यार्थियों को हल्के और हवादार कपड़े पहनने की अनुमति दी जा सकती है।

स्कूलों को समय बदलने के लिए निर्देश

इसके साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने स्कूलों को समय में संशोधन करने के लिए भी कहा है। कई राज्यों में अभी स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक का है तो कुछ राज्यों में सुबह आठ बजे से दो बजे तक का है।
दोपहर दो बजे दोपहर में गर्मी अपने चरम पर होती है और लू चलती है। इसलिए, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने स्कूलों को समय में संशोधन करने के लिए भी कहा है।
ये हैं केंद्र सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश
  1. केंद्र सरकार ने स्कूलों का समय सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक करने के निर्देश दिए हैं।
  2. बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए स्पोर्ट्स और आउटडोर एक्टिविटी नहीं करवाने या फिर सुबह करवाने को कहा गया है।
  3. स्कूली बस और वैन में जितनी सीट होंगी, उतने छात्र ही बैठ सकेंगे। इन्हें छाया में खड़ा करना होगा।
  4. स्कूल बसों और वैन के अंदर पेयजल उपलब्ध करवाना होगा।
  5. अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को सार्वजनिक वाहनों से न भेजें बल्कि स्वयं लेकर आएं तो बेहतर रहेगा।
  6. वहीं, स्कूल की प्रार्थना सभा भी बंद क्लासरूम में होगी।
  7. खिड़कियां से सीधी धूप क्लासरूम में न आए, इसलिए परदे से कवर करना होगा।
  8. बच्चों के पास पानी की बोतल और खानपान से लेकर ध्यान रखने के भी निर्देश दिए हैं।
  9. वहीं, साइकिल या पैदल आने वाले छात्रों को सिर टोपी या छात्ते से कवर करने के निर्देश हैं।
  10. क्लासरूम हवादार, खुले और उसमें पंखे लगे होने जरूरी है साथ ही पावर बैकअप का इंतजाम करके रखना होगा।
  11. आपात स्थिति के लिए स्कूल टीचर और अभिभावक डॉक्टर के नंबर रखें और सामान्य सलाह ले लें।
  12. यह गाइडलाइन परीक्षा केंद्रों पर भी लागू होंगी।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।