Contents
* दीपों से रोशन होगी इन्दौर नगरी; युवाओं को बताया जाएगा इन्दौर का गौरवशाली इतिहास
* कलेक्टर मनीष सिंह ने आदेश जारी कर अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित की
* कलेक्टर मनीष सिंह ने आदेश जारी कर अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित की
Indore News in Hindi। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अपने इन्दौर प्रवास के दौरान इन्दौर का गौरव दिवस आयोजित करने के संबंध में निर्देश दिए गए थे।
इन निर्देशों के अनुपालन में इन्दौर गौरव दिवस के उपलक्ष्य में 25 मई से 31 मई तक सात दिवसीय थीम बेस्ड कार्यक्रमों का आयोजन प्रस्तावित किया गया है।
इसी तारतम्य में 6 मई शुक्रवार को एआईसीटीएसएल के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में इन्दौर गौरव दिवस के प्रस्तावित कार्यक्रम के बारे में सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
इन्दौर गौरव दिवस के उपलक्ष्य पर 25 मई से 31 मई तक सात दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन प्रत्येक वार्ड में किया जाएगा।
इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए प्रमुख जनप्रतिनिधिगण संयोजक के रूप में कार्य करेंगे और इन कार्यक्रमों का प्रत्येक वार्ड में सफल क्रियान्वयन हो उसके लिए माइक्रो प्लानिंग कर समितियों का गठन किया गया है।
इसी संबंध में तिथिवार विषय एवं कार्यक्रम तथा कार्यक्रम के संयोजक एवं नोडल अधिकारी निर्धारित किये गये है। कार्यक्रम में प्रथम दिवस 25 मई बुधवार को जल संरक्षण एवं अहिल्यावन आयोजन के लिये जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, विधायक श्रीमती मालिनी गौड़, अजय सिंह नरूका, बलराम वर्मा तथा दिलीप शर्मा संयोजक रहेंगे।
अपर कलेक्टर अजयदेव शर्मा एवं नगर निगम अपर आयुक्त संदीप सोनी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रहेंगे। द्वितीय दिवस 26 मई गुरूवार को खेलकूद आयोजन के लिये विधायक रमेश मेन्दोला, राजेश सोनकर तथा जीतू जिराती संयोजक रहेंगे।
अपर कलेक्टर आर.एस. मण्डलोई एवं नगर निगम अपर आयुक्त वीरभद्र शर्मा कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रहेंगे। तृतीय दिवस 27 मई शुक्रवार को महिला सशक्तिकरण संबंधी आयोजन के लिये संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर एवं सुश्री कविता पाटीदार संयोजक रहेंगी। अपर कलेक्टर पवन जैन एवं नगर निगम अपर आयुक्त ऋषव गुप्ता कार्यक्रम के नोडल अधिकारी होंगे।
इसी प्रकार चतुर्थ दिवस 28 मई शनिवार को कला, साहित्य एवं संगीत आयोजन के लिये सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेन्द्र हार्डिया तथा जीतू जिराती संयोजक रहेंगे।
अपर कलेक्टर अभय बेडेकर एवं नगर निगम अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रहेंगे। पंचम दिवस 29 मई रविवार को ट्रेडिंग व्यवसायिक एवं औद्योगिक सशक्तिकरण आयोजन के लिये विधायक श्रीमती मालिनी गौड़, विधायक आकाश विजयवर्गीय, सुदर्शन गुप्ता तथा मधु वर्मा संयोजक रहेंगे।
अपर कलेक्टर अभय बेडेकर, कार्यकारी निदेशक एम.पी.आय.डी.सी. रोहन सक्सेना तथा महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रहेंगे। षष्ठम दिवस 30 मई सोमवार को स्टार्टअप एवं आई.टी संबंधी आयोजन के लिये सांसद शंकर लालवानी, आईडीए के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, विधायक आकाश विजयवर्गीय तथा गौरव रणदिवे संयोजक रहेंगे।
रामप्रकाश अहिरवार, सीईओ आई.डी.ए., द्वारकेश सराफ महाप्रबंधक एम.पी.आई.डी.सी. तथा अनिल अरोरा सी.जी.एम., एम.पी.आई.डी.सी. कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रहेंगे।
सप्तम दिवस 31 मई मंगलवार को मुख्य समारोह में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी तथा विधायक आकाश विजयवर्गीय एवं समस्त उपरोक्त वर्णित जनप्रतिनिधिगण संयोजक रहेंगे।
अपर कलेक्टर राजेश राठौर एवं नगर निगम अपर आयुक्त भव्या मित्तल कार्यक्रम की नोडल अधिकारी रहेंगी।