फिर सिरफिरों ने बापू नगर मे गाडिय़ों के कांच फोड़े

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
1 Min Read

इंदौर। जूनी इंदौर ब्रिज के नीचे स्थित बापू नगर में रात को नशेड़ी सिरफिरों ने भगवानदास के रिक्शा के कांच फोड़े। इसके बाद घर का दरवाजा भी तोड़ दिया।
बदमाशों ने उत्पात मचाते हुए पास में रहने वाले प्रकाश चोपड़ा के घर की खिडक़ी में लगे कांच को भी पत्थरों से फोड़ दिया। इसी कॉलोनी में दो दिन पहले मनोज जायसवाल की गाड़ी और सन्नी खरगेले की गाड़ी को बदमाशों ने पंक्चर कर दिया था।
एक अन्य रिक्शा के भी कांच फोड़ दिए। रात को जब बदमाश उत्पात मचा रहे थे तब रहवासी जाग गए और उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो बदमाश गलियों से होते हुए भाग गए।
रातभर रहवासियों ने दहशत में जागरण किया। रहवासी गणपत यादव को बदमाश धमकियां देते हैं।ज्ञात रहे कि बापू नगर में सिरफिरों द्वारा घर के बाहर खड़े वाहनों  के कांच फोड़ दिए जाने की घटनाए आए दिन होती रहती है इसके लिए कई बार रहवासी पुलिस में शिकायत भी कर चुके है गशती दल गश्त भी करता लेकिन एक दो दिन शान्त रहने के बाद फिर बदमाश वारदात शुरू कर देतें है। रहवासी गुस्से के साथ दहशत में जीने पर मजबूर है।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।