ये है इंडिया का त्यौहार आज से शुरू होगा क्रिकेट का महाकुम्भ, अहमदाबाद में भिड़ेंगी गुजरात और चेन्नई  

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

IPL Live Score Update. क्रिकेट के सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट्स में शामिल इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत आज से होगी इसमें 10 टीमें शामिल होंगी। इस वर्ष आईपीएल का 16वां एडिशन है और पिछली बार इसे गुजरात टाइटन्स ने जीता था। इस बार दर्शकों को स्ट्रीमिंग का नया एक्सपीरिएंस मिलेगा। जियो सिनेमा ने इसके स्ट्रीमिंग राइट्स हासिल किए हैं। गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लीग का पहला मुकाबला आज  शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और चैंपियन गुजरात टाइटंस आमने सामने होंगे।

टूर्नामेंट फॉर्मेट, शेड्यूल

इस वर्ष यह टूर्नामेंट परंपरागत लीग फॉर्मेट पर होगा। इसमें प्रत्येक टीम अन्य टीमों के साथ एक बार अपने घरेलू मैदान पर और दूसरी बार बाहर खेलेगी। टॉप चार टीमें प्लेऑफ में जाएंगी। टूर्नामेंट 31 मार्च से 28 मई तक खेला जाएगा। इसका फाइनल गुजरात के अहमदाबाद में होगा। लीग चरण में टीमें अपने घरेलू मैदानों के साथ ही गुवाहाटी और धर्मशाला जैसे स्थानों पर भी कुछ मैच खेलेंगी, जो राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के घरेलू मैदान के तौर पर रखे गए हैं। लीग मैच 31 मार्च से 21 मई तक प्रत्येक दिन खेले जाएंगे। अधिकतर मैच 7:30 pm पर शुरू होंगे। कुछ मैच 3:30 pm पर भी खेले जाएंगे।

कैसे देखें

टूर्नामेंट के पिछले एडिशंस की तुलना में इस बार इसके प्रसारण के तरीके में कुछ बदलाव किए गए हैं। इन मैचों की स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर होगी। यह स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स, स्मार्ट टीवी और स्ट्रीमिंग डिवाइसेज जैसे कई प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।

इसे कम प्राइस वाले जियो फीचर फोन पर भी देखा जा सकेगा। जियो सिनेमा के ऐप पर स्टैटिस्टिक्स और वर्चुअल रिएलिटी जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। जियो सिनेमा को फ्री एक्सेस किया जा सकता है। इसका ऐप सभी प्लेटफॉर्म पर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

टेलीविजन पर इसे केबल के साथ ही DTH कनेक्शन पर भी देखा जा सकेगा। स्टार स्पोर्ट्स ने इसके टेलीविजन ब्रॉडकास्ट राइट्स को बरकरार रखा है। हालांकि, स्मार्ट टीवी और मजबूत इंटरनेट कनेक्शन रखने वाले दर्शकों को इस सिनेमा के साथ बेहतर एक्सपीरिएंस मिल सकता है। इसके जरिए हाई रिजॉल्यूशन और ऐप से जुड़े फीचर्स भी उपलब्ध होंगे।

इनमें कैमरा एंगल, ऑन-स्क्रीन ग्राफिक्स और 12 भाषाओं में कमेंटरी शामिल हैं। पिछले कुछ वर्षों में आईपीएल की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। इस टूर्नामेंट भारत के अलावा विदेश में भी बड़ी संख्या में दर्शकों की दिलचस्पी होती है। कुछ अन्य देशों में भी IPL की तर्ज पर क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू किए गए हैं लेकिन उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली है।

शानदार होगी ओपनिंग सेरेमनी

आपको बता दें कि आईपीएल के पहले दिन का कार्यक्रम शाम 6 बजे से ही शुरू हो जाएगा। हर साल की तरह इस साल भी आईपीएल की शानदार ओपनिंग सेरेमनी होगी, जिसमें रश्मिका मंदाना, तमन्‍ना भाटिया, टाइगर श्रॉफ, कैटरीना कैफ और अरिजीत सिंह हजारों दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। हालांकि इसमें शामिल सभी कलाकारों के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

 

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।