भोपाल / सदभावना पाती. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी कलेक्टर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की। उन्होंने कहा कि कुएं, बावड़ियों की सूची बनाएं, जिसे कवर्ड किया गया है। साथ ही खुले बोरवेल की सूची बनाएं। सरकारी और प्राइवेट दोनों की सूची तैयार करें। सीएम ने कहा कि मैं इंदौर की घटना को भूल नहीं पा रहा हूं। ह्दय विदारक घटना में निर्दोष लोगों की जान गई है।
भविष्य में इंदौर जैसी घटना फिर कभी न हो, उसे रोकने के लिए संपूर्ण उपाय कीजिए। सीएम ने कहा कि प्रदेश में कई जगह पुराने कुएं और बावड़ियों को कवर्ड किया गया है। गंभीरता के साथ सूची बनाएं। आबादी वाले क्षेत्रों की चिंता करें। खुले बोर की सूची बनाए, कहीं खुले तो नहीं है। यदि खुले बोर मिले तो तत्काल कार्रवाई करें। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। कुएं और बावड़ियों में ऐसी व्यवस्था करें कि कोई घटना ना हो।
एक महीने में तीन घटनाएं
30 मार्च- रामनवमी के दिन इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में बावड़ी की छत गिरने से 36 लोगों की मौत।
14 मार्च- विदिशा जिले की लटेरी तहसील के खेरखेरी पठार गांव में कच्चे बोरवेल में गिरने से आठ साल के बच्चे की मौत।
26 फरवरी- छतरपुर जिले के बिजावर थाना क्षेत्र के ग्राम ललगुवां पाली में तीन साल की बच्ची गिरी, रेसक्यू कर बचाया।
30 मार्च- रामनवमी के दिन इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में बावड़ी की छत गिरने से 36 लोगों की मौत।
14 मार्च- विदिशा जिले की लटेरी तहसील के खेरखेरी पठार गांव में कच्चे बोरवेल में गिरने से आठ साल के बच्चे की मौत।
26 फरवरी- छतरपुर जिले के बिजावर थाना क्षेत्र के ग्राम ललगुवां पाली में तीन साल की बच्ची गिरी, रेसक्यू कर बचाया।