आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं बॉलर Jasprit Bumrah! वेडिंग रस्मों मे फोन के इस्तेमाल पर पाबंदी

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

अपनी शादी को लेकर चल रही अटकलों और अफवाहों पर फुल स्टॉप लगाते हुए भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आज (15 मार्च) को गोवा में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। सूत्रों के मिली जानकार की अनुसार बुमराह एक निजी समारोह में स्पोर्ट्स प्रेजेंटर और एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) से शादी करेंगे। जिसमें दोनों के परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। इतना ही नहीं शादी में प्राइवेसी बनाए रखने के लिए किसी को भी शादी समारोह में अपने साथ मोबाइल रखने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

रविवार को गोवा में हुई प्री-वेडिंग रस्में

एक तरफ रविवार 14 मार्च को भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 का शानदार मैच खेला गया और भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की, तो दूसरी तरफ गोवा में बुमराह की शादी की रस्में पूरी हुई। हालांकि इसकी कोई तस्वीर अब तक सामने नहीं आई है। लेकिन टाइम्‍स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार संडे को बुमराह और संजना की प्री-वेडिंग रस्में हुई है।

एक्ट्रेस तारा शर्मा ने लगाई बुमराह-संजना की शादी पर मुहर

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की शादी पर अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, पर बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा शर्मा ने दोनों की शादी की खबरों पर मुहर लगा दी है। दरअसल, तारा शर्मा ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा कि @jaspritb1 और @sanjanaganesan को उनकी होने वाली शादी के लिए बहुत बहुत बधाई। ढेर सारी शुभकामनाएं और प्यार हम सबकी ओर से फ‍िर से धन्यवाद जसप्रीत बुमराह #TheTaraSharmaShow में आने के लिए। हम सीजन 6 में आप दोनों के आने की उम्मीद करते हैं’।

कौन हैं संजना गणेशन
संजना गणेशन एक स्पोर्ट्स एंकर और प्रेजेंटर हैं। 2014 मिस इंडिया फाइनलिस्ट और एक मॉडल भी रह चुकी हैं। 28 साल की संजना गणेशन टीवी होस्ट है और मुख्य रूप से आईपीएल के लिए स्टार स्पोर्ट्स के साथ क्रिकेट पर काम करती हैं। क्रिकेट के अलावा वह कई बैडमिंटन और फुटबॉल इवेंट्स को भी होस्ट कर चुकी हैं। उन्होंने अपने टीवी करियर की शुरुआत फेमस टीवी शो एमटीवी स्प्लिट्सविला 7 से की थी, लेकिन एक चोट के कारण उन्हें यह शो छोड़ना पड़ा था। संजना ने सिंबायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पुणे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर की डिग्री हासिल की है।

 [/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
19 Comments