विधानसभा में आज : पुरानी पेंशन बहाली की मांग, हंंगामे के बाद कांग्रेस ने किया बायकॉट

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा में आज पुरानी पेंशन लागू करने की मांग पर जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष इस पर चर्चा कराना चाहता था लेकिन जब सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आया तो हंगामा करते हुए विपक्ष ने सदन की कार्यवाही का बायकॉट कर दिया.
वही दूसरी तरफ सरकार अब पुरानी पेंशन पर मंथन कर रही है. बीजेपी की तरफ से संकेत मिल रहे हैं कि आने वाले समय में पुरानी पेंशन बहाल हो सकती है.

पुरानी पेंशन बहाली की कांग्रेस की मांग पर सत्ता पक्ष के विधायक प्रद्युमन सिंह लोधी ने कहा आने वाले समय में ये बहाल होगी.

सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है. आज भी सदन में इस पर चर्चा हुई है. मुख्यमंत्री जी बहुत गंभीर हैं. हमने भी पुरानी पेंशन बहाली की मांग की है.

कांग्रेस ने किया बायकॉट

पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर सदन में विपक्ष ने  हंगामा  किया. विपक्ष इस पर चर्चा कराना चाहता था. जब उनकी मांग नहीं मानी गयी तो पूर्व मंत्री पीसी शर्मा सहित कई विधायक सदन की कार्यवाही का बायकॉट कर गए. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा पुरानी पेंशन को लेकर ध्यानाकर्षण, स्थगन, प्रश्न नहीं लिए जा रहे हैं. हम इसकी निंदा करते हैं. जब दूसरे प्रदेशों में कांग्रेस की सरकारें  पुरानी पेंशन बहाल कर सकती हैं तो भाजपा क्यों नहीं

आज सदन में क्या-क्या हुआ

प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सदन में जानकारी दी कि प्रश्नकाल में आज शुरुआती 7 प्रश्न महिला विधायकों के लिए गए. इसके बाद के प्रश्न प्रथम बार के विधायकों के लिये. प्रश्न काल में कुल 25 तारांकित प्रश्न शामिल होते हैं.

रामबाई नहीं समझा पायीं अपना सवाल
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने दो बार पूछा कि आप अपने प्रश्न में चाहती क्या हैं? इसके बाद भी रामबाई अपना सवाल नहीं समझा पायीं. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में मंडी बोर्ड से बनी सड़कों की मरम्मत का सवाल प्रश्न काल में किया था

प्रश्नकाल के दौरान सत्ता पक्ष के विधायक उमाकांत शर्मा ने  विधानसभा में अपने प्रश्न बदलने का आरोप लगाया. इस पर मंत्री रामखेलावन पटेल ने उमाकांत शर्मा को विद्वान कहा. विधायक उमाकांत शर्मा के रवैये से स्पीकर ने नाराजगी जताई.

-गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा जेबीएम के आतंकियों की गिरफ्तारी के मामले में 2 और लोगों को और हिरासत में लिया गया है. अब SIT जांच कर रही है. इस मामले में जल्द ही निष्कर्ष पर पहुंचेंगे.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।