मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chaohan) 5 मार्च को अपना जन्मदिन (Birthday) मना रहे हैं. पर्यावरण मित्र मुख्यमंत्री शिवराज ने अपने जन्मदिन पर प्रदेश की जनता को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है. अपने जन्मदिन पर उन्होंने जनता से अपील की है कि वह उनका फूल-माला से स्वागत करने के बजाए एक पौधा लगाएं. उन्होंने कहा- किसी भी शुभ अवसर के मौके पर पौधे लगाएं.
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]सीएम शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन पर बीजेपी ने 5 मार्च को सेवा दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है. बीजेपी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री शिवराज के जन्मदिन के मौके पर पौधा लगाने की अपील की है. वहीं, बीजेपी के नेता और मंत्रियों ने सीएम शिवराज को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें पर्यावरण मित्र बताया है.
बीजेपी नेता कमल पटेल, बृजेंद्र प्रताप सिंह, विश्वास सारंग, प्रभु राम चौधरी ने मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए उनके पौधा लगाने की पहल को स्वागत योग्य बताया है.

Very informative and funny! For those curious to know more, check out: FIND OUT MORE. Let’s discuss!