– इस्कॉन की संत मंडली भी शामिल होगी
– कल पाटनीपुरा से भी निकलेगी संध्याफेरी
– कल पाटनीपुरा से भी निकलेगी संध्याफेरी
इन्दौर। शुक्रवार 1 जुलाई को निकलने वाली अंतरराष्ट्रीय श्रीकृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) की जगन्नाथ रथयात्रा का न्योता देने के लिए मंगलवार, 28 जून को सायं 5 बजे शिवधाम परदेशीपुरा से पाटनीपुरा चौराहे तक मनुहार यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें भगवान जगन्नाथ के लघु स्वरूप रथ एवं विग्रह सहित इस्कॉन इंदौर के गुरुकुल के विद्यार्थी तथा संतगण भी भजन संकीर्तन करते हुए शामिल होंगे।
इस्कॉन मंदिर इंदौर के अध्यक्ष स्वामी महामनदास, रथयात्रा प्रभारी हरि अग्रवाल, शैलेन्द्र मित्तल एवं प्रतिभा मित्तल ने बताया कि द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर शिवधाम परदेशीपुरा से प्रारंभ यह मनुहार यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए पाटनीपुरा चौराहा पहुंचेगी, जहां इस्कॉन के संतों द्वारा संकीर्तन के साथ समापन होगा।
इसी तरह बुधवार 29 जून को सायं 5 बजे एक संध्याफेरी (मनुहार यात्रा) पाटनीपुरा चौराहे से ला ओमनी गार्डन (सयाजी के सामने) पहुंचेगी। मुख्य रथयात्रा शुक्रवार 1 जुलाई को शिवधाम से ला ओमनी गार्डन तक निकाली जाएगी, जिसमें 51 फीट ऊंचे हाइड्रोलिक रथ में भगवान कृष्ण, बलभद्र और सुभद्रा के विग्रह विराजित रहेंगे। आम श्रद्धालु इस रथ को रस्से की मदद से अपने हाथों से खींचते हुए चलेंगे। रथयात्रा की जोरदार तैयारियां की जा रही हैं।