आज बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स पर 45 से अधिक तपस्वियों एवं संतों का पारणा महोत्सव, सुबह वरघोड़ा

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

अभिग्रहधारी डॉ. राजेश मुनि म.सा. 16 वर्ष बाद बेले की तपस्या पूरी करेंगे
इन्दौर। रेसकोर्स रोड स्थित बास्केटबॉल काम्प्लेक्स पर अक्षय तृतीया 3 मई को 45 से अधिक वर्षी तप आराधकों, साधु-साध्वी भगवंतों का पारणा महोत्सव होगा। इसका शुभारंभ सुबह 7 बजे न्यू पलासिया स्थित टी.सी. जैन के निवास से बैंड-बाजों सहित विशाल शोभायात्रा के साथ होगा।
रेसकोर्स रोड उपाश्रय ट्रस्ट के सचिव यशवंत जैन ने बताया कि नवकारसी के बाद शोभायात्रा चेतक विहार होते हुए प्रातः 8 बजे बास्केटबॉल काम्प्लेक्स पहुंचेगी, जहां विशिष्ट अभिग्रहधारी डॉ. राजेश मुनि म.सा., राजेन्द्र मुनि म.सा., डॉ. ललित प्रभा श्रीजी म.सा., महासती आदर्श ज्योति म.सा., प्रमोद सुधा श्रीजी म.सा. एवं अन्य संतों की निश्रा में पारणा महोत्सव होगा।
जैन सोशल ग्रुप एक्जोटिका के आशीष लुणिया एवं अतुल झामड़ के अनुसार आशीष बिराणी, नरेन्द्र मेहता एवं संजय नाहर परिवार लाभार्थी होंगे।
महोत्सव समिति के राजेश मेहता एवं कमल छाजेड़ ने बताया कि इस मौके पर राजेश मुनि म.सा. का भी पारणा होगा, जो पिछले 16 वर्षों से बेले की तपस्या के बाद आहार अभिग्रह करेंगे।
प.पू. राजेन्द्र मुनि म.सा., आत्मज्योति म.सा., रजत ज्योति म.सा. आदि संत मंडली के भी पारणे होंगे। भगवान महावीर स्वामी की परंपरा में 400 दिन की तपस्या में एक दिन उपवास, दूसरे दिन आहार को बेले तप कहा जाता है।
महोत्सव में इन्दौर शहर के अलावा बाहर से भी करीब डेढ़ हजार समाज बंधु आएंगे। विधायक आकाश विजयवर्गीय, पूर्व पार्षद दीपक जैन ‘टीनू’, महेश ढाकोलिया, चंदनमल चौरड़िया, टी.सी. जैन, ललित छल्लाणी के आतिथ्य में तपस्वियों का बहुमान भी किया जाएगा।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।