Today Top Hindi News in indore – इंदौर समाचार

sadbhawnapaati
7 Min Read

Indore News Hindi -1

हनुमान जन्मोत्सव पर विशाल भगवा वाहन रैली निकाली 

इंदौर। हनुमान जन्मोत्सव पर शहर भर में राम भक्तो द्वारा भगवा रैली निकाली गई। इस क्रम में दशहरे मैदान से भवानीशंकर कुशवाह मित्रमंडल ने भगवा वाहन रैली दशहरे मैदान से होते हुए अन्नपूर्णा, महूनाके होते हुए हनुमान चौक, धोबी घाट तक पहुंची तथा महाआरती की गई व प्रसादी, पूरी सब्जी, साबूदाने की खिचड़ी व छाछ वितरण की गई। इस अवसर पर हजारो हिन्दू वीर उपस्थित थे। इस अवसर पर पंडित शरद शर्मा, अरुण पोरवाल, विजय देवडा, संजय जैन, पंडित हरीश वोरा, रितु छाबड़, लवीना पालीवाल व कई सामाजिक नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Indore News Hindi -2

इंदौर में पश्चिम रेलवे स्थापना दिवस ही भूल गई, 169 बरस पहले चली थी पहली रेल

इंदौर। पश्चिम रेलवे प्रशासन रेलवे का स्थापना दिवस ही भूल गए। रेल सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य जगमोहन वर्मा ने स्टेशन के बाहर प्रदर्शित स्टीम इंजन की पूजा करके स्थापना दिवस मनाया। 1853 में मुंबई के बोरी बंदर से ठाणे 33.7 किलोमीटर रेल पटरी पर गाड़ी चलाकर भारत में रेलवे की शुरूआत की गई थी।
इंदौर में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी और होलेकर राजवंश के बीच हुए करार के बाद खंडवा से इंदौर मीटर गेज रेल 1877 में चली थी। तब मात्र एक करोड़ में यह लाइन डाली गई थी। इंदौर में सूती कपड़ा मिों की भारी मशीनें हाथियों पर लाई जाने की वजह से रेलों की जरूरत महसूस की गई थी।
तब घाट सेक्शन में विंध्याचल के पहाड़ों को सुरंगे बनाकर रेल लाइन बोगदों में से निकाली गई थी। 1978 के पहले भाप के दो इंजन रेल को खींचकर खंडवा से इंदौर लाते थे एक इंजन आगे एक पीछे लगता था।
Indore News Hindi -3

सुभाष मार्ग चौड़ा करने का प्लानिंग शुरू, हटाएंगे बाधाएं

इंदौर। नगर निगम अगले दो महिने में महात्मा गांधी मार्ग को चौड़ा होते ही सुभाष मार्ग को सौ फुट चौड़ा करने का काम हाथ में लेगा।
नगर निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार 304 बाधाएं सड़क चौड़ी करने के लिए हटानी होंगी। कई लोगों ने तो सड़क पर कब्जे करके पक्के मकान बना रखे है।
रामबाग पर देवास घाट पुल से जिंसी शंकर गंज तक सड़क चौड़ी करना है। इस सड़क पर भी करीब पंद्रह धर्मस्थल सड़क चौड़ी करने में बाधक हैं इन्हें भी हटाया जाएगा। दो कब्रस्तान भी पीछे हटाने होंगे। सुभाष मार्ग को हर हाल में सौ फुट चौड़ा बनाया जाएगा। ताकि आने वाले 50 से 100 साल तक ट्रैफिक सुगम रह सके।
रामबाग पुल और चौथी पलटन के नाले पर भी पुल पुलिया बनाना होगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री डी.आर. लोधी ने सुभाष मार्ग की सर्वे रिपोर्ट नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल को भेज दी है।
सुभाष मार्ग पर दो दर्जन से ज्यादा मकान तो ऐसे हैं जो फुटपाथ पर कब्जा कर बना लिए गए हैं। ये भोई मोहल्ला क्षेत्र में हैं। सुभाष मार्ग पूरी चौड़ाई में बन जाने पर शहर के पूर्वी हिस्से से पश्चिम हिस्से में जाने के लिए यातायात आसान होगा।
Indore News Hindi -4

माटी शिल्पियों से राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिये 20 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित

इन्दौर। माटी शिल्पियों को राज्य स्तरीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेगा। मध्यप्रदेश माटी कला बोर्ड की योजना के तहत वर्ष 2019-20 एवं वर्ष 2020-21 के लिए यह पुरस्कार दिए जायेंगे।
इस सिलसिले में जिले के माटी शिल्पियों से कलाकृति सहित 20 अप्रैल तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। कलाकृति सहित आवेदन सहायक संचालक जिला हाथकरघा कार्यालय, भोपाल में जमा किए जा सकते हैं।
पुरस्कार योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग की वेबसाइट www.mpgramodoygglobal.gov.in पर उपलब्ध है। साथ ही जिला हाथकरघा कार्यालय से भी यह जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Indore News Hindi -5

शासकीय सेवकों के सातवें वेतनमान के निर्धारण के लिये विशेष शिविर आज से

इन्दौर। इन्दौर संभाग के शासकीय सेवकों के सातवें वेतनमान के निर्धारण के लिये इन्दौर स्थित कोष एवं लेखा के संभागीय कार्यालय में विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर 18 अप्रैल से प्रारंभ होकर 22 अप्रैल तक चलेगा।
संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा इन्दौर संभाग देवधर दरवई ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन वित्त विभाग के आदेशानुसार समस्त अधिकारी-कर्मचारियों के सातवें वेतनमान में वेतन निर्धारण शत-प्रतिशत पूर्ण किये जाना है।
वेतन निर्धारण प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण हो सके इस हेतु 18 अप्रैल से 22 अप्रैल 2022 तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने जिला कोषालय अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे अपने अधीन समस्त आहरण-संवितरण अधिकारियों को सूचित करें, कि समस्त लंबित वेतन निर्धारण प्रकरणों को IFMIS सिस्टम में इन्द्राज कर सेवा पुस्तिकाए भौतिक रूप से शिविर में प्रस्तुत करते हुए अनुमोदन कराया जाना सुनिश्चित करें।
Indore News Hindi -6
नरवाई जलाने के नुकसान एवं नरवाई का प्रबंधन विषय पर वेबिनार आज
इन्दौर। परियोजना संचालक आत्मा किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग इन्दौर द्वारा बताया गया है कि 18 अप्रैल को जिले के कृषकों को नरवाई/पराली जलाने के नुकसान एवं नरवाई का प्रबंधन के संबंध में जानकारी प्रदान करने के लिये वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि फसल अवशेषों के जलाने पर मृदा एवं पर्यावरण में होने वाले नुकसानों पर चर्चा तथा नरवाई के प्रभावी प्रबंधन हेतू जानकारी के लिए गूगल मीट पर दोपहर 11:45 बजे वेबिनार आयोजित किया जायेगा।
इच्छुक कृषकजन  https://meet.google.com/ove-xbzh-dkb लिंक के माध्यम से वेबिनार में भाग ले सकेंगे। इस वेबिनार में गेहूं अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिकगण एवं कृषि अभियांत्रिकी विभाग से सहायक कृषि यंत्री भी भाग लेंगे।
Share This Article