Today Top indore News in Hindi – इंदौर न्यूज़

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
7 Min Read

Indore News-1

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज ‘नई शिक्षा नीति’ विषय पर व्याख्यान देंगे

इन्दौर। भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा तथा कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बुधवार 4 मई को अम्बर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित ‘वैचारिक प्रबोधन’ कार्यक्रम में ‘सक्षम वैभवशाली भारत निर्माण में नई शिक्षा नीति’ विषय पर व्याख्यान देंगे।
यह कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम 4 मई को अपरान्ह 4.30 बजे से होगा। केन्द्रीय मंत्री प्रधान शहर के प्रबुद्ध वर्ग को नई शिक्षा नीति से छात्रों को होने वाले लाभ और भारत निर्माण में इसके महत्वपूर्ण योगदान को लेकर संबोधित करेंगे।

Indore News-2

पाँच दिवसीय एकता समर कैम्प का शुभारंभ आज से ज्ञानशिखर में

इन्दौर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर परियोजना के अन्तर्गत बच्चों में नैतिक, चारित्रिक और बौद्धिक विकास के लिये ज्ञानश‍िखर ओमशान्ति भवन न्यू पलासिया में पाँच दिवसीय एकता समर कैम्प का आयोजन किया गया है।

यह कैम्प बुधवार 4 से 8 मई तक प्रतिदिन सायं 5 से 7 बजे तक चलेगा। इस शिविर में 9 वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकते हैं। इस समर कैम्प में स्वस्थ तन स्वस्थ मन, पॉवर ऑफ़ मेडिटेशन, सकारात्मक सोच, क्रिएटिव मेडिटेशन, हिलिंग हेबिट्स, मेमोरी ट्रीक्स आदि विषयों पर प्रकाश ड़ाला जायेगा तथा आसन-प्राणायाम, वर्कशाप (पेटिंग) आदि कई प्रतियोगितायें आयोजित की जायेगी। कैम्प में प्रवेश निःशुल्क होगा।

Indore News-3

मुख्यमंत्री की घोषणाओं का परशुराम महासभा द्वारा स्वागत, मांगे मानने पर आभार

इन्दौर। परशुराम महासभा मध्यप्रदेश के प्रभारी संजय मिश्रा ने भोपाल में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा  भगवान परशुराम के जीवन वृत्त को अगले शिक्षा सत्र से पाठ्यक्रम में शामिल करने, संस्कृत एवं कर्मकांड की पढ़ाई करने वाले वेदपाठी छात्रों को प्रतिमाह छात्रवृत्ति देने, मंदिर के पुजारियों का मानदेय तीन हजार से बढ़ाकर पांच हजार रुपए प्रतिमाह करने जैसी घोषणाओं का स्वागत करते हुए उनके प्रति धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया है।
महासभा के प्रदेशाध्यक्ष पं. गोविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य के स्कूलों में संस्कृत शिक्षक के 1900 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति भी की है और शेष स्कूलों में भी जल्द ही नियुक्ति का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों से महासभा द्वारा राज्य शासन से इस आशय की मांगें की जा रही थी। मुख्यमंत्री की घोषणाओं से ब्राह्मण संगठनों में प्रसन्नता व्याप्त है।

Indore News-4

विश्व जागृति मिशन द्वारा गुमाश्ता नगर शिव मंदिर में रुद्राभिषेक एवं प्रार्थना

इन्दौर। विश्व जागृति मिशन के प्रमुख आचार्य सुधांशु महाराज के जन्मोत्सव पर गुमाश्ता नगर स्थित शिव मंदिर पर मिशन के इन्दौर मंडल की ओर से आचार्य पं. रोनक शर्मा के सानिध्य में मुख्य यजमान राहुल-सुरभि बड़ोले एवं अन्य गुरुभक्तों ने रुद्राभिषेक किया। मिशन के इन्दौर मंडल के प्रमुख कृष्णमुरारी शर्मा ने ओम नमः शिवाय महामंत्र का जाप कराते हुए विश्व में सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की। इस मौके पर दिलीप बड़ोले एवं लक्ष्मीनारायण पटेरिया सहित अनेक गुरुभक्तों ने सामूहिक आरती एवं प्रार्थना में शामिल होकर सबके निरोगी रहने की कामना की। महिला मंडल की बहनों ने गुरुवंदना सहित भजनों की प्रस्तुतियां दी। अंत में राहुल बड़ोले ने आभार माना।

Indore News-5

खरगोन में शांति से मनाये गये त्यौहार, पूजा अर्चना और नमाज व ईद घरों में मनाई 

खरगोन/इन्दौर। इन्दौर संभाग के खरगोन शहर में अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती और ईद पूरी शांति के साथ अपने-अपने घरों में मनाई गई। सोमवार को एसडीएम मिलिंद ढोके ने मंगलवार को कोई छूट नही देने के आदेश का शहर के सभी समुदायों ने स्वागत किया। सभी समुदायों ने घरों में रहकर पूजा अर्चना और ईद की नमाज़ अता की। मंगलवार को खरगोन कलेक्टर व एसपी ने लगातार शहर का भ्रमण किया।
संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा और आईजी राकेश गुप्ता भी शहर में रविवार रात से ही कैम्प कर हालातों पर नजर रखे हुए हैं। पुलिस प्रशासन ने भी अपनी पूरी तैयारी के साथ बल को तैनात रखा। मंगलवार को शहर में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए गली-गली, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल के जवान तैनात रहे। इनमें जिला पुलिस बल के अतिरिक्त इन्दौर, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, खण्डवा, बुरहानपुर, मनावर, उज्जैन, जावरा तथा केन्द्रीय रिजर्व बल के जवान शहर में तैनात रहे।

Indore News-6

मुख्यमंत्री चौहान 4 मई को करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग 

इन्दौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के समस्त संभागीय आयुक्त, कलेक्टर्स तथा महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बुधवार 4 मई को सायं 7.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाडली लक्ष्मी महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन तथा 8 मई को भोपाल में होने वाले लाडली लक्ष्मी उत्सव के क्रियान्वयन पर चर्चा करेंगे।

Indore News-7

नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री भूपेंद्र सिंह का दौरा कार्यक्रम 

इन्दौर। नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री भूपेंद्र सिंह 5 मई को दोपहर 2 बजे इन्दौर आएंगे। यहां वे दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक एआईसीटीएसएल सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक में शामिल होंगे।
तत्पश्चात मंत्री सिंह दोपहर 4 से 4:30 बजे तक एआईसीटीएसएल सभागार में ही प्रेसवार्ता करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 4:30 से 5:30 बजे तक विधानसभा क्षेत्र इन्दौर क्रमांक 3 एवं नगर पालिका निगम के अंतर्गत विभिन्न निर्माण, विकास कार्यों के भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। तत्पश्चात मंत्री सिंह शाम 5:30 बजे इन्दौर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
 
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।