आज इंदौर की बड़ी ख़बरें – Indore Hindi News

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

Indore News in Hindi-1

निर्वाचन ड्यूटी के दौरान मृत्यु पर मिलने वाली अनुग्रह राशि में वृद्धि 

इन्दौर। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने बताया है कि नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में निर्वाचन ड्यूटी के दौरान अधिकारी एवं कर्मचारियों की मृत्यु पर दी जाने वाली अनुग्रह राशि में वृद्धि की गई है। अब साधारण मृत्यु होने पर 8 लाख के स्थान पर 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।
इसी तरह निर्वाचन के समय हिंसक गतिविधियों के दौरान होने वाली मृत्यु पर 15 लाख के स्थान पर 20 लाख रुपये की अनुग्रह राशि मिलेगी। अशक्तता के प्रकरणों में सामान्य परिस्थिति में 4 लाख रूपए और हिंसक गतिविधियों के दौरान अशक्तता पर 7 लाख 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

Indore News in Hindi-2

इंदौर जिले में अब तक 222.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज 

इन्दौर। इन्दौर जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक 222.8 मिलीमीटर (साढ़े आठ इंच से अधिक) औसत वर्षा हो चुकी है। गत वर्ष इस अवधि में जिले में 161.3 मिलीमीटर (लगभग सवा 6 इंच) औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के इंदौर क्षेत्र में 257.6 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 184 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 250.2 मिलीमीटर, देपालपुर में 282.7 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 139.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
गत वर्ष आज दिनांक तक जिले के इंदौर क्षेत्र में 99.5 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 106 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 137 मिलीमीटर, देपालपुर में 215 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 249.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।

Indore News in Hindi-3

अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हुई 

नामांकन पत्र भरने की तिथि 23 से 25 जुलाई, नाम वापसी 28 जुलाई तक : मतदान 7 अगस्त को
इन्दौर। अग्रवाल समाज की सर्वोच्च संस्था श्री अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के द्विवार्षिक चुनाव रविवार 7 अगस्त को राजीव गांधी चौराहा स्थित शुभकारज गार्डन पर होंगे। चुनाव में भाग लेने के इच्छुक बंधु 17 जुलाई को सायं 6 से 8 बजे तक केन्द्रीय समिति के आंचल नगर स्थित कार्यालय पर प्रारंभिक प्रथम मतदाता सूची के प्रकाशन का अवलोकन कर सकेंगे। केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंघल ने बताया कि नामांकन पत्र 21 एवं 22 जुलाई को सायं 6 से 8 बजे तक प्राप्त किए जा सकेंगे। नामांकन फार्म भरकर 23 ले 25 जुलाई की अविध में जमा किए जा सकेंगे और नाम वापसी के लिए 27 एवं 28 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 29 जुलाई को होगा। आवश्यकता होने पर 7 अगस्त को सुबह 9.30 बजे से सायं 5 बजे तक शुभकारज गार्डन पर मतदान कराया जाएगा। मतदाता सूची, नामांकन पत्र प्राप्त करने, जमा करने आदि का समय आंचल नगर स्थित केन्द्रीय समिति के मुख्य कार्यालय पर सायं 6 से 8 बजे तक का रहेगा। निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी सभी जिम्मेदारियों के निर्वहन हेतु चुनाव अधिकारी एवं उनकी सहयोगी टीम की नियुक्ति की जा रही है।

Indore News in Hindi-4

प्रकरण श्रम न्यायालय को सौंपा गया 

इन्दौर। श्रम विभाग के उपायुक्त ने सेवा नियुक्त श्री बंटी पिता भागीरथ जाट एवं सेवा नियोजक प्रबंधक/संचालक होटल सम्राट इंदौर के मध्य उत्पन्न विवाद को औद्योगिक विवाद माना है। उन्होंने यह प्रकरण अधिनिर्णय के लिये श्रम न्यायालय इंदौर को सौंपने के आदेश जारी किये है।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।