आज की ख़ास न्यूज़ – Indore news in Hindi

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
6 Min Read

Indore News in hindi-1

किसानों से फसल का सही मूल्य, सही तौल एवं नगद भुगतान का लाभ लेने की अपील 

इन्दौर। कृषि उपज मंडी में कृषि उपज विक्रय करने आने वाले कृषकों से अपील की गई है कि सभी किसान भाई अपनी कृषि उपज खुले घोष विक्रय में नीलामी के द्वारा प्रतिस्पर्धात्मक मूल्य पर ही मंडी के अनुज्ञप्तिधारी व्यापारियों को मध्य प्रदेश कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 की धारा-37 के तहत अनुबंध निष्पादित करके ही फसल का विक्रय करें। यदि विक्रय की गई कृषि उपज का भुगतान उसी दिन व्यापारी द्वारा नहीं किया जाता है तो उसकी सूचना तत्काल मंडी प्रांगण में स्थापित शिकायत कक्ष में दर्ज कराए ताकि उसी दिन कृषि उपज का भुगतान कराया जा सके।

Indore News in hindi-2

‘फ्रांस में भारत’ डॉ. विकास दवे के साथ संवाद आज 
इन्दौर। फ्रांस में हुए अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव में भारत के प्रतिनिधित्व के रूप में साहित्य अकादमी म.प्र. शासन के निदेशक डॉ. विकास दवे ने हिस्सा लिया। फ्रांस में भारत की संस्कृति, भाषा एवं विचारधारा को लेकर उनके अनुभव पर संवाद इन्दौर प्रेस क्लब द्वारा 6 मई 2022, शुक्रवार को शाम 6 बजे आयोजित किया गया है। इस संवाद में शहर के प्रबुद्धजन, साहित्य एवं संस्कृति प्रेमी को भी आमंत्रित किया गया है।

Indore News in hindi-3

इंदौर के पशु व्यापारी को धार के पास लूटा, पचास हजार रू. और कागजात ले भागे 

इंदौर। इंदौर के बकरा बकरी सौदागर को धार जिले के मनावर में देशी कट्टा अड़ाकर लूट लिया गया। धार जिले मंे सस्ते बकरा बकरी दिलाने के नाम पर मनावर थाने के सिंधाना अंजदी में नरेंद्र संतोष बंजारा निवासी कुंदन नगर इंदौर को जितेंद्र व उसके साथी मोटर सायकल पर बैठाकर ले गए। वहां पहुंचकर जितेंद्र व उसके साथियों ने पिस्तौल की नोंक पर पचास हजार रू. आधार कार्ड व अन्य सामान लूट लिया और भाग गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापे मार रही है।
Indore News in hindi-4
गणेश मंदिर के पैसे सड़क बनाने में नहीं दें
इंदौर। कनाड़िया से गणेश मंदिर खजराना तक सड़क बनाने में मंदिर के पैसे देने का विरोध शुरू हो गया है। सड़क के लिए चढ़ावे का पांच करोड़ रूपया खर्च करने की मंजूरी दी गई है। मंदिर के व्यवस्थापक कलेक्टर मनीष सिंह ने यह मंजूरी दी है।
संदीप भालेराव ने इस मंजूरी का विरोध किया है। इस पैसे को मंिदर में वैदिक पाठशाला और मंदिर की व्यवस्थाएं सुधारने में खर्च किया जाना है। हिंदू मंदिर का पैसा तो सड़क निर्माण में खर्च किया जा रहा है। किसी और मजहब से प्रशासन लेकर दिखाएं। हिंदुओं की आस्था पर यह बड़ी चोट है।
मंदिर के पुजारी सतपाल महाराज ने कहा कि वे इस मामले में कुछ नहीं बोलेंगे। यह पहला मौका है जब कि सड़क निर्माण में किसी मंदिर का चढ़ावा खर्च किया जा रहा है।

Indore News in hindi-5

किसानों से फसल का सही मूल्य, सही तौल एवं नगद भुगतान का लाभ लेने की अपील 

इन्दौर। कृषि उपज मंडी में कृषि उपज विक्रय करने आने वाले कृषकों से अपील की गई है कि सभी किसान भाई अपनी कृषि उपज खुले घोष विक्रय में नीलामी के द्वारा प्रतिस्पर्धात्मक मूल्य पर ही मंडी के अनुज्ञप्तिधारी व्यापारियों को मध्य प्रदेश कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 की धारा-37 के तहत अनुबंध निष्पादित करके ही फसल का विक्रय करें। यदि विक्रय की गई कृषि उपज का भुगतान उसी दिन व्यापारी द्वारा नहीं किया जाता है तो उसकी सूचना तत्काल मंडी प्रांगण में स्थापित शिकायत कक्ष में दर्ज कराए ताकि उसी दिन कृषि उपज का भुगतान कराया जा सके।

Indore News in hindi-6

मंत्री सिलावट का दौरा कार्यक्रम 
इन्दौर। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट 5 मई को  इन्दौर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे दोपहर 1.30 बजे इन्दौर विमानतल पर  केन्द्रीय सड़क परिवहन तथा राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी की अगवानी करेंगे।
वे दोपहर 2 बजे देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में, अपरान्ह 4 बजे होटल मेरिएट में आयोजित एनएचएआई एवं सड़क परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स की समीक्षा बैठक, शाम 5 बजे लाभ मंडपम अभय प्रशाल में आयोजित पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन पर आधारित पुस्तक “ताई” के विमोचन समारोह में तथा शाम साढ़े 6 बजे डॉ. रोशन सिंह भंडारी मार्ग न्यू पलासिया में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा अभियान के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Indore News in hindi-7

न्यायमूर्ति विवेक रूसिया ने कल्याण आयुक्त पद पर ग्रहण किया कार्यभार

भोपाल/इन्दौर। भारत सरकार द्वारा मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खण्डपीठ इन्दौर के न्यायमूर्ति विवेक रूसिया को कल्याण आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है। रूसिया ने गत दिवस कार्यालय कल्याण आयुक्त, भोपाल गैस पीड़ित में कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
रूसिया द्वारा अधिकरण और कार्यालयीन कार्य की जानकारी रजिस्ट्रार दीपेश कुमार तिवारी से प्राप्त की। कल्याण आयुक्त ने अधिकरण में प्रकरणों की सुनवाई के लिये माह मई-2022 में तिथियाँ निर्धारित करने के निर्देश दिये।
ज्ञात हो कि लगभग 6 माह से कल्याण आयुक्त का पद रिक्त था। न्यायमूर्ति विवेक रूसिया की नियुक्ति से पीड़ित पक्षकारों के प्रकरणों का निराकरण शीघ्र ही प्रारंभ हो जायेगा।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।