Contents
- Indore News in Hindi-1
- गायब युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कुए में मिला
- Indore News in Hindi-2
- निर्माणाधीन कॉलेज से गिरे और फैक्ट्री में हुई मजदूर की मौत मामले में केस दर्ज
- Indore News in Hindi-3
- पुरानी रंजिश में नया नाली बनाने का झगड़ा, खुल कर चले हथियार , आधा दर्जन घायल
- Indore News in Hindi-4
- यशवंत सागर लबालब, बाकी तालाबों का भी जलस्तर बढ़ा
- Indore News in Hindi-5
- कार की चपेट में आने से कुत्ते की मौत: मामला दर्ज
- Indore News in Hindi-6
- सिल्वर माल में आग: प्लाईवुड की दुकान और कोरियर का ऑफिस चपेट में
- Indore News in Hindi-7
- इन्दौर जिले में अब तक साढ़े 10 इंच से अधिक औसत वर्षा दर्ज
- Indore News in Hindi-8
- गर्भावस्था – प्रसव पूर्व और बाद की देखभाल के लिए जागरूकता अभियान
- Indore News in Hindi-9
- रोजगार मेला 22 जुलाई को
- Indore News in Hindi-10
- सदाबहार गीतों का ‘ठंडी हवाएं लहरा के आएं’ कार्यक्रम आज
- Indore News in Hindi-11
- प्रकरण श्रम न्यायालय को सौंपा
Indore News in Hindi-1
गायब युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कुए में मिला
इंदौर। तीन दिनों से लापता पाटीदार समाज के युवक की लाश कुए में मिलने से सनसनी फैल गई। लाश को कुए से निगम के कर्मचारी हंसराज व अन्य ने निकाला आज सुबह पूर्व नप अध्यक्ष शिव डिंगू ने सूचना दी कि हरदमलाला पुलिया के सामने स्थित शिव मंदिर के पीछे नई बस्ती के एक कुए में एक युवक की लाश तैर रही है । तभी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और शव को बाहर किया , युवक पाटीदार समाज का बताया जा रहा है , यह कुआं जाली वाला था , जिस पर गेट भी लगा था , युवक कब कुए में गिरा या कूदा यह भी जांच का विषय है , गेट खोलकर या तो खुद गिरा होगा या फिर युवक के साथ किसी प्रकार की वारदात हुई होगी । तीन दिन से युवक लापता था , इस कारण शंकाओं को बल मिल रहा है । पुलिस अभी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है ।
Indore News in Hindi-2
निर्माणाधीन कॉलेज से गिरे और फैक्ट्री में हुई मजदूर की मौत मामले में केस दर्ज
इंदौर। विगत दिनों गुरुकुल कॉलोनी में एक सरकारी कॉलेज की निर्माणाधीन इमारत से गिरने के कारण मजदूर की मौत हो गयी थी इस मामले में अब पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुकुल कॉलोनी में निर्माणाधीन सरकारी कॉलेज में काम करने के दौरान चौथी मंजिल के टावर से मजदूर गोविंद पिता संतोष 36 साल गिर गया था जिसकी उपचार के दौरान बड़े अस्पताल में मौत हो गई थी । घटना 29 मई की शाम 4-15 बजे के लगभग हुई थी । पुलिस ने ठेकेदार हर्ष मुरझाने के खिलाफ धारा 304 ए का प्रकरण दर्ज किया है । इसी प्रकार औद्योगिक क्षेत्र सांवेर रोड पर एक फैक्ट्री में काम करने के दौरान मजदूर तुलसीराम पिता काशीराम 48 साल निवासी रेवती रेंज गंभीर रूप से घायल हो गया था इस मामले में फैक्ट्री प्रबंधक महेश पिता हरीश गर्ग और सुपरवाइजर नरेश पिता घनश्याम वर्मा के खिलाफ लापरवाही बरतने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है । घटना 10 जून की है ।
Indore News in Hindi-3
पुरानी रंजिश में नया नाली बनाने का झगड़ा, खुल कर चले हथियार , आधा दर्जन घायल
इंदौर। पड़ोसियों के बीच आपसी झगड़े में खुलकर हथियार चले इसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए है । पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है । चली आ पुरानी रंजिश में एक पक्ष द्वारा नाली बनाने के चलते झगड़ा बढ गया मामला खुड़ैल थाना क्षेत्र अन्तर्गत का है । खुडैल पुलिस के अनुसार एक पक्ष से सईद खां की शिकायत पर आरोपी उमर खां , रफीक , इरशाद , नौशाद , नवाब , मुकीम , कलू और उसके साथियों के खिलाफ जानलेवा हमले और बलवे की धाराओं में केस दर्ज किया है । यहां आरोपियों के हमले में सईद के अलावा रफीक , दरबार , आबिद , मोहम्मद , आजम और रमजान घायल हुए हैं । फरियादी ने पुलिस को बताया कि पुराने विवाद की बात पर आरोपी एकमत होकर हथियार लेकर आए और उन पर हमला कर दिया था । इसी तरह दूसरा प्रकरण शाहरुख की शिकायत पर आरोपी हनीफ , रफी , अम्मू , कलू और उसके परिजनों के खिलाफ दर्ज किया है । यहां भी फरियादी ने पुराने विवाद की बात ही बताई है । इधर पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष कल नाली बनाने की बात पर आमने – सामने हो गए थे । घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है ।
Indore News in Hindi-4
यशवंत सागर लबालब, बाकी तालाबों का भी जलस्तर बढ़ा
इंदौर। शहर में बुधवार रात हुई तेज बारिश के बाद बड़े तालाबों का जल स्तर बढ़ गया है। नगर निगम द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक यशवंत सागर का जल स्तर उसकी क्षमता के आसपास पहुंच गया है। अगले एक-दो दिन में और अच्छी बारिश हुई तो तालाब पूरी तरह भर जाएगा, वही बड़ा बिलावली भी अब तक क्षमता से आधे से ज्यादा तक भरा हुआ है। इन्दौर के पश्चिमी क्षेत्र की प्यास बुझाने वाला यशवंत सागर तालाब शहर की जलप्रदाय व्यवस्था संभालने के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि उससे छह-सात टंकियां भरी जाती हैं। सबसे बड़ा तालाब लबालब रहेगा तो गर्मीभर वहां से पानी लिया जा सकेगा। वैसे भी अब नर्मदा से अतिरिक्त पानी मिलना शुरू हो गया है, इसलिए ज्यादा चिंता की बात नहीं है। अन्य छोटे तालाबों में भरे पानी से आसपास के बोरिंगों का जलस्तर बरकरार रहता है।
Indore News in Hindi-5
कार की चपेट में आने से कुत्ते की मौत: मामला दर्ज
इंदौर। सड़क पर बैठे आवारा कुत्ते की कार के चपेट में आने के बाद हुई मौत में पीपुल्स फॉर एनिमल्स के सदस्यों की शिकायत पर पुलिस ने मर्ग कायम कर कार चालक के खिलाफ कार्वाही जांच शूरू कर दी है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र का है, बताया जा रहा है कि सिल्वर स्प्रिंग में रहने वाले एक कार चालक ने सड़क के बीचोबीच बैठे कुत्ते पर अपनी कार चढ़ा दी । सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा है कि कुत्ता सड़क पर बैठा है । तभी वहां से सफेद कलर की एक कार आती है वह धीरे – धीरे एक कुत्ते की ओर बढ़ती है । क्लिप में ड्राइवर को जान बूझकर कुत्ते को निशाना बनाते देखा जा सकता है । कुछ देर बाद कुत्ते की मौत हो गई । पीपुल्स फॉर एनिमल्स के सदस्य घटना के बाद थाने पहुंच गए और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कराने का आवेदन दिया । पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है । तेजाजी नगर थाना पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
Indore News in Hindi-6
सिल्वर माल में आग: प्लाईवुड की दुकान और कोरियर का ऑफिस चपेट में
इन्दौर। आरएनटी मार्ग स्थित सिल्वर मॉल में नेशनल प्लाईवुड की दुकान में आज सुबह भीषण आग लग गई जिसने पास ही स्थित मधुर कोरियर को भी अपनी चपेट में ले लिया । एसआई शर्मा के अनुसार फायर ब्रिगेड टीम को सुबह 5 बजे सूचना मिली थी कि आरएनटी मार्ग स्थित सिल्वर मॉल में प्लाईवुड की दुकान में आग लग गई है । सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगी । इसी बीच आग ने पास. स्थित मधुर कोरियर के आफिस को भी अपनी चपेट में ले लिया । शर्मा के मुताबिक 10.30 बजे तक आग बुझाने में करीब आठ टैंकर पानी का उपयोग कर बढ़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग कज कारणों का अमी कुछ खुलासा नहीं है पाया है की आग कैसे लगी, संभवतः शार्ट सर्किट ही मुख्य कारण हो सकता है।
Indore News in Hindi-7
इन्दौर जिले में अब तक साढ़े 10 इंच से अधिक औसत वर्षा दर्ज
इन्दौर। इन्दौर जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक 268.3 मिलीमीटर (साढ़े 10 इंच से अधिक) औसत वर्षा हो चुकी है। गत वर्ष इस अवधि में जिले में 163.1 मिलीमीटर (लगभग साढ़े 6 इंच) औसत वर्षा दर्ज की गई थी। भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के इंदौर क्षेत्र में 331 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 216 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 296.4 मिलीमीटर, देपालपुर में 341 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 157 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष आज दिनांक तक जिले के इंदौर क्षेत्र में 100.7 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 106 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 137 मिलीमीटर, देपालपुर में 222.5 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 249.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।
Indore News in Hindi-8
गर्भावस्था – प्रसव पूर्व और बाद की देखभाल के लिए जागरूकता अभियान
इन्दौर। महिलाओं को गर्भावस्था, प्रसव पूर्व और प्रसव के बाद देखभाल एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। ‘एमपी माय गव’ ने सभी नागरिकों से आह्वान किया है कि वे अपना योगदान देने के लिए इस अभियान का एक सार्थक और उद्देश्यपूर्ण नाम सुझाएँ।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी mp.mygov.in पर लॉग इन कर अपनी प्रविष्टि जमा कर सकते हैं। इसकी लिंक – https://mp.mygov.in/task/ suggest-name-campaign-ensure- safe-motherhood-and-proper- baby-care/ है। प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2022 है। इसमें प्रथम पुरस्कार 11 हजार, द्वितीय पुरस्कार 5 हजार और तृतीय पुरस्कार की राशि 3 हजार रुपये है।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी mp.mygov.in पर लॉग इन कर अपनी प्रविष्टि जमा कर सकते हैं। इसकी लिंक – https://mp.mygov.in/task/
Indore News in Hindi-9
रोजगार मेला 22 जुलाई को
इन्दौर। शासकीय संभागीय आईटीआई इंदौर में 22 जुलाई 2022 को सुबह 11 बजे से प्लेसमेंट (रोजगार) ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट (रोजगार) ड्राइव में एम.जी.मोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, हलोल वडोदरा, मध्यप्रदेश के बेरोजगार पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों को प्लेसमेंट (रोजगार) के लिये चयन करेगी। इस प्लेसमेंट (रोजगार) ड्राइव में आई.टी.आई से संबंधित सभी मैकेनिकल ट्रेड एवं कम्प्युटर ऑपरेटर तथा प्रोग्रामिंग असिस्टेंट से उत्तीर्ण आवेदक जिनकी उम्र 18 वर्ष से 28 वर्ष है भाग ले सकते है। प्रशिक्षण के लिए कुल 100 पद उपलब्ध हैं। चयनित युवाओं को ट्रेनिंग के दौरान 16 हजार 500 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा।
Indore News in Hindi-10
सदाबहार गीतों का ‘ठंडी हवाएं लहरा के आएं’ कार्यक्रम आज
संस्था स्वर-पाखी द्वारा आयोजित प्रोग्राम में ख्यात कलाकार देंगे पुराने गानों की प्रस्तुति
इन्दौर। सावन के खुशनुमा मौसम में म्यूजिकल संस्था स्वर-पाखी द्वारा पुराने और सदाबहार गीतों का ‘ठंडी हवाएं लहरा के आएं’ कार्यक्रम 15 जुलाई को आयोजित किया जा रहा है। जाल सभागृह में शुक्रवार को शाम 7.30 बजे होने वाले इस गीत-संगीत के कार्यक्रम में डॉ. प्रशांत वाजपेयी, स्वरांश पाठक, रूपक बुंदेला, शालिनी रायजादा और प्रीति मिश्रा अपनी प्रस्तुति देंगे। सूत्र संचालन ऋषिकेश शर्मा करेंगे और संगीत संयोजन योगेश पाठक की टीम का रहेगा। कार्यक्रम सभी के लिए खुला रहेगा।
Indore News in Hindi-11
प्रकरण श्रम न्यायालय को सौंपा
इन्दौर। श्रम विभाग के उपायुक्त ने सेवा नियुक्त बालकराम पिता राम गोपाल एवं सेवानियोजक प्रबंधक/संचालक संगम पंप्स प्राइवेट लिमिटेड इंदौर के मध्य उत्पन्न विवाद को औद्योगिक विवाद माना है। उन्होंने यह प्रकरण अधिनिर्णय के लिये श्रम न्यायालय इंदौर को सौंपने के आदेश जारी किये है।

