Indore Traffic Management Police
इन्दौर। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुश्री अंजना तिवारी (यातायात प्रबंधन क्षेत्र -2) ने महूनाका व फूटीकोठी चौराहा पर यातायात प्रबंधन का कार्य देख रही महिला पुलिस अधि/कर्मचारियों की हौसलाअफजाई की।
यातायात नियमो का जिम्मेदारीपूर्वक पालन करने वाली महिला वाहन चालकों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान एक महिला ई-रिक्शा चालक को जब अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुश्री अंजना तिवारी ने शाबाशी देते हुए कहा कि “कोई भी समस्या हो तो मुझे बताना”, इतना सुनते ही महिला ई-रिक्शा चालक के चेहरे पर खुशी छा गई”।
“यातायात प्रबंधन मित्र” योजना से जुड़कर शहर के यातायात को सुगम, सुरक्षित, सुखद बनाने में सहभागिता देने वाली *महिला यातायात प्रबंधन मित्र का भी सम्मान* किया गया। साथ ही वाहन चालकों को यातायात के नियमों के पालन हेतु जागरूक करने के लिए पोस्टर व पंपलेट भी बांटे गए।
Traffic Management Police appreciates women drivers

