महिला सशक्तिकरण को नए पंख
संवाददाता सदभावना पाती.
Indore News in Hindi. तमाम कोशिशों के बावजूद मध्य प्रदेश में यौन उत्पीड़न कम नहीं हो रहा है. सरकार प्रयास कर रही है लेकिन ग्राफ दिन ब दिन बढ़ रहा है.
इसी को लेकर पिछले दिनों आरडी मेमोरियल कॉलेज, इंदौर में एक ट्रेनिंग व जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें “कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न” नीति के सभी पक्षों के बारे में बताया गया.
कार्यक्रम का आयोजन ज्ञान सरिता शिक्षण एवं जनकल्याण समिति एनजीओ द्वारा सद्भावना पाती अख़बार के साथ मिलकर किया गया. कार्यक्रम का संचालन ज्ञान सरिता एनजीओ की चेयरपर्सन सुश्री पूनम शर्मा ने किया।
इस अवसर पर कॉलेज संचालक रवि भदोरिया, कॉलेज स्टाफ, स्टूडेंट्स एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के रूप में दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार सुनील बघेल एवं सद्भावना पाती अख़बार के प्रधान संपादक डॉ. देवेन्द्र मालवीय उपस्थित रहे.
कार्यक्रम की शुरुआत रवि भदौरिया, सुनील बघेल, डॉ. देवेन्द्र मालवीय द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर की गई. आयोजन में नीति के प्रावधानों के तहत आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) का गठन किया गया जिसमें डॉ. साधना पंडित, नितिन भदौरिया, प्रो. कविता डांगी को ट्रेनिंग सर्टिफिकेट प्रदान किया गया.
इस अवसर पर विशेष अतिथि सुनील बघेल ने अपने संबोधन में कहा, “यह खासकर पुरुषवर्ग की ज़िम्मेदारी है कि वे अपने बच्चों को महिलाओं का सम्मान करना सिखाएं. महिला पूजनीय है, वह संसार का सृजन करती है, एक नई दुनिया पैदा करती है और उसे खुशहाल बनाती है. महिलाएं जीवन की चुनौतियों में अपने अधिकारों का उपयोग करने में न हिचकिचाएं, इसे अपना हथियार बनाएं.
इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेशभर के सभी जिलों में महिलाओं के सशक्तिकरण को नए पंख देना है-
कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न संबंधित चुनौतियों का सामना करने के लिए विभिन्न कानूनों के तहत उपलब्ध कराए गए विधिक अधिकारों और उपायों के बारे में महिलाओं को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना है जो महिलाओं और लड़कियों को उनकी शिकायतों के समाधान के लिए उपलब्ध विभिन्न चैनलों यानी आईसीसी, एलसीसी, पुलिस से संपर्क और इस्तेमाल की प्रक्रिया के बारे में भी जागरूक करेगा। इससे उन्हें वास्तविक जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार किया जा सकेगा। RD Memorial College in Indore