इंदौर। इंदौर जिले के सिमरोल थाना क्षेत्र में रविवार रात को भीषण हादसा हुआ। तेज गति से जा रहे पिकअप वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक जिंदा जल गया जबकि बाइक के पीछे युवक की बहन और भांजे-भांजी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर भाग गया, जिसे बाद में पुलिस ने हिरासत में लिया।
पुलिस के अनुसार घटना भेरूघाट की है। लोकेश मकवाना (22) निवासी ग्राम मेंडल अपनी बहन पूजा पति सालगराम (30), भांजी कुमकुम (8) और आठ माह के भांजे दीपक के साथ बाइक से जा रहा था। चोरल रोड पर पिकअप वाहन ओवरटेक करते हुए तेजी से आया और बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक में आग लग गई और बाइक चला रहा लोकेश जिंदा जल गया। बहन और भांजे-भांजी बाइक से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हुए। कुछ देर में बहन की मौत हो गई जबकि भांजे-भांजी को एमवाय अस्पताल इंदौर ले जाया गया जहां उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। बताया गया कि लोकेश की बहन सिमरोल में रहती थी। रविवार को लोकेश बहन और भांजे-भांजी को लेकर सिमरोल गया था। दोपहर में खाना खाने के बाद निकले थे। कुछ दूर जाने के बाद ही यह हादसा हो गया। लोकेश के परिवार में उसका भाई राहुल और माता-पिता है। वह पिता के साथ खेती करता था। घटना के बाद पिकअप वाहन का चालक वाहन छोड़कर भाग गया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है।