सेंदड़ा – सेंदड़ा स्टेशन समेत देशभर में कोरोना काल के दौरान 2020 में अनेक स्टेशनों से रेलगाड़ियों का ठहराव प्रशासनिक कारणों से हटा दिया गया था, जिसे आज पुनः पुरे उतर पश्चिम रेल्वे जोन में भारतीय रेल्वे ने सभी हटाये गये स्टेशनों को पुनः सुचारू रूप से बहाल कर दिया गया है। इस कारण आज 19031 योगा एक्सप्रेस ट्रेन, अजमेर मंडल के सेंदड़ा स्टेशन पर कोरोना काल के बाद पहली बार पुनः ठहराव बहाल होने पर ग्राम पंचायत प्रशासन सेंदड़ा तथा समस्त क्षेत्रवासियों कि ओर से सेंदड़ा स्टेशन पर आन ड्युटी चल टिकट निरीक्षकों का मुंह मिठा करवाकर तथा माला पहनाकर स्वागत किया गया।
गाड़ी के ट्रेन कप्तान देवीलाल कटारा, चल टिकट निरीक्षक जितेन्द्र कुमार, संजय गोयर, असलम खान कार्यरत पाऐ गये, जिनका सेंदड़ा स्टेशन पर अधिवक्ता कमल कुमार, प्रभु सिंह सेंदड़ा, दादा सिंह सेंदड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता हरदेव सिंह धोलिया, बलवीर सिंह रेल्वे , महेंद्र सिंह पोईंटसमैन, कार्यरत स्टेशन अधीक्षक तथा सरपंच रतन सिंह भाटी, पंचायत सहायक मदन सिंह आदि ने स्वागत किया। सेंदड़ा स्टेशन पर गाड़ी के पुनः ठहराव बहाल होने पर जैतारण, सर, सेंदड़ा, रास, बाबरा इत्यादि क्षेत्रों के बाशिंदों को लाभ मिलेगा, इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता पदमा चौहान व हरदेव सिंह चौहान ने रेलवे का आभार जताया, ग्रामीणों ने एक दुसरे को मिठाईयां बांटकर हर्ष जताया।